पटना: राजधानी का नजारा यह बताने के लिए काफी है कि लोग समझ गए हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो घर रहने में ही भलाई है. गायघाट स्थित अशोक राजपथ पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़क पर लोग नहीं निकले वहीं, पुलिस भी ड्यूटी पर तैनात दिखी.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूबे में लॉकडाउन फॉलो करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है. इस लॉक डाउन को सूबे में सफल बनाने के लिये पुलिस को कड़ा रुख अपनाना पड़ रहा है. क्योंकि लोग लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू नहीं कर रहे हैं.
सरकार और प्रशासन का मकसद है कि सूबे मे लॉकडाउन पूरी तरह लागू हो. जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो. इसी क्रम में पटना पुलिस कहा है कि चौक चौराहों पर अगर कोई दिखता है और लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो जेल भेजा जाएगा. ऐसे में लॉकडाउन के असर इतनी सख्ती के बाद दिखने लगा है.