पटना: बंगाल की खाड़ी में आये तूफान मोचा के प्रभाव (Mocha Cyclone In Bihar) से बिहार के उत्तर- पूर्वी क्षेत्र में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना दिख रही है. राज्यभर के कई जिलों में इस तरह की गतिविधियां तीन दिनों तक दिखने के संभावना है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी तक किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि मोचा की सक्रियता राज्य से काफी दूरी पर है. इसी कारण इसका प्रभाव बिहार में ज्यादा नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: 3 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट, बिहार में मोचा तूफान का नहीं होगा सीधा असर
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 14, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 14, 2023
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 14, 2023
उत्तर बिहार में तेज हवा चलने की आशंका: हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में अनुमान के मुताबिक 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आइएमडी) के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया है कि बिहार में मोचा तूफान का कोई प्रत्यक्ष प्रभाव अभी तक नहीं हो सका है. हालांकि, इसकी वजह से बिहार में खासकर उत्तरी बिहार में गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
नालंदा में सबसे ज्यादा तापमान: रविवार को बिहार भर में सर्वाधिक तापमान नालंदा में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. जानकारी मिल रही है कि बिहार के 14 जिलों में अधिकम तापमान 40 से 40.5 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है. गर्मी से थोड़ी कम राहत मिलेगी.
दक्षिण बिहार में बढ़ेगा तापमान: जबकि दक्षिणी बिहार की बात करें तब यहां आगामी कुछ दिनों तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस पारा बढ़ सकते हैं. जबकि अभी बिहार के किसी भी जिले में हीट वेव की स्थिति नहीं देखने को मिल रही है.