ETV Bharat / state

Tarang Event 2023: बिहार में खिलाड़ियों की तलाश, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया 'तरंग' का उद्घाटन - Minister Inaugurates Tarang In Patna

राजधानी पटना में राज्य स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता तरंग का उद्घाटन हुआ. इस आयोजन के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रहे. उन्होंने ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक इस खेल का आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च तक कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजन हुआ. वहीं इस आयोजन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय की भी मौजूदगी रही. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में खिलाड़ियों के लिए तरंग आयोजन
पटना में खिलाड़ियों के लिए तरंग आयोजन
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:14 AM IST

पटना: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. कहा गया है कि बिहारी एक बार ठान लेता है, तब आसमान की बुलंदियों तक पहुंचने में देर नहीं लगती. इसी के तहत पटना स्थित पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तरंग का आयोजन हुआ. जहां शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्य स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता तरंग का विधिवत उद्घाटन (Minister Inaugurates Tarang In Patna) किया. बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च से 25 मार्च तक कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मुख्य अतिथि प्रो. चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में समारोह में उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार ज्ञान की धरती के साथ ही प्रजातंत्र की जननी है .

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में 2 करोड़ की लागत से बनेगा खेल स्टेडियम, सरकार ने दी हरी झंडी

पटना में तरंग का आयोजन: खेल का बच्चों के जीवन में बहुत अहम स्थान है. सबसे खास बात है कि खेलने से स्वास्थ्य ठीक रखता है. बच्चों के मनोबल को भी बढ़ाता है. अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल का भी व्यक्तित्व के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है. इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने सम्बोधन में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए बिहार सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही हैं .

सरकारी नौकरी देने की घोषणा: अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन की सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी है. इसे अब भी अमल में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा प्रोत्साहन के रूप में आठ हजार, छह हजार और चार हजार रूपये नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

कई अलग अलग टीम होंगे शामिल: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने कार्यक्रम के शुरू में ही तरंग प्रतियोगिता के बारे में बताया कि तरंग खेल प्रतियोगिता शुरू करने का विचार और प्रेरणा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने दी है. उन्हीं के विचार और प्रयास को आज जमीन पर उतारा जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 12 से कम, 14 से कम और 17 से कम आयुवर्ग के तीन श्रेणियों में प्रखंड और जिला स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में चयनित विजेता खिलाड़ियों को आज अपने प्रमंडल की टीम में शामिल किया गया.

तरंग आयोजन में बिहार दूसरा राज्य: तमिलनाडु के बाद बिहार देश का दूसरा राज्य है. जहां विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि भी प्रोत्साहन के रूप में देने का फैसला लिया गया है. इस टीम में विजेता, प्रत्येक खिलाड़ी को छह हजार और उपविजेता को 4 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी. बिहार में खेल के विकास के लिए विद्यालय स्तर पर ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कई खेलों का होगा आयोजन: इस तरंग प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर के 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए 60 मीटर, 300 मीटर की दौड़, लंबी कूद और बॉल थ्रो की प्रतिस्पर्धा की जाएगी. जबकि 14 और 17 साल से कम के बच्चों को 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ की जाएगी. इसके साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद में भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं 17 से कम आयुवाले बच्चे गोला फेंकेंगे. उसके बाद 14 से कम आयुवर्ग के लिए इसकी जगह बॉल थ्रो की प्रतिस्पर्धा होगी. इन खेलों में विजेता खिलाड़ियों को खो खो, कबड्डी और फुटबॉल खेलों के प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाएगा.


मंत्री ने किया नकद राशि: इस समारोह के अंत में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने अन्डर 14 और अन्डर 17 बालक बालिकाओं के 100 मीटर दौड़ के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेता खिलाड़ियों को अपने हाथ से मेडल पहनाकर नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया .

पटना: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. कहा गया है कि बिहारी एक बार ठान लेता है, तब आसमान की बुलंदियों तक पहुंचने में देर नहीं लगती. इसी के तहत पटना स्थित पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तरंग का आयोजन हुआ. जहां शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्य स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता तरंग का विधिवत उद्घाटन (Minister Inaugurates Tarang In Patna) किया. बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च से 25 मार्च तक कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मुख्य अतिथि प्रो. चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में समारोह में उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार ज्ञान की धरती के साथ ही प्रजातंत्र की जननी है .

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में 2 करोड़ की लागत से बनेगा खेल स्टेडियम, सरकार ने दी हरी झंडी

पटना में तरंग का आयोजन: खेल का बच्चों के जीवन में बहुत अहम स्थान है. सबसे खास बात है कि खेलने से स्वास्थ्य ठीक रखता है. बच्चों के मनोबल को भी बढ़ाता है. अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल का भी व्यक्तित्व के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है. इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने सम्बोधन में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए बिहार सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही हैं .

सरकारी नौकरी देने की घोषणा: अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन की सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी है. इसे अब भी अमल में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा प्रोत्साहन के रूप में आठ हजार, छह हजार और चार हजार रूपये नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

कई अलग अलग टीम होंगे शामिल: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने कार्यक्रम के शुरू में ही तरंग प्रतियोगिता के बारे में बताया कि तरंग खेल प्रतियोगिता शुरू करने का विचार और प्रेरणा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने दी है. उन्हीं के विचार और प्रयास को आज जमीन पर उतारा जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 12 से कम, 14 से कम और 17 से कम आयुवर्ग के तीन श्रेणियों में प्रखंड और जिला स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में चयनित विजेता खिलाड़ियों को आज अपने प्रमंडल की टीम में शामिल किया गया.

तरंग आयोजन में बिहार दूसरा राज्य: तमिलनाडु के बाद बिहार देश का दूसरा राज्य है. जहां विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि भी प्रोत्साहन के रूप में देने का फैसला लिया गया है. इस टीम में विजेता, प्रत्येक खिलाड़ी को छह हजार और उपविजेता को 4 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी. बिहार में खेल के विकास के लिए विद्यालय स्तर पर ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कई खेलों का होगा आयोजन: इस तरंग प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर के 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए 60 मीटर, 300 मीटर की दौड़, लंबी कूद और बॉल थ्रो की प्रतिस्पर्धा की जाएगी. जबकि 14 और 17 साल से कम के बच्चों को 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ की जाएगी. इसके साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद में भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं 17 से कम आयुवाले बच्चे गोला फेंकेंगे. उसके बाद 14 से कम आयुवर्ग के लिए इसकी जगह बॉल थ्रो की प्रतिस्पर्धा होगी. इन खेलों में विजेता खिलाड़ियों को खो खो, कबड्डी और फुटबॉल खेलों के प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाएगा.


मंत्री ने किया नकद राशि: इस समारोह के अंत में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने अन्डर 14 और अन्डर 17 बालक बालिकाओं के 100 मीटर दौड़ के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेता खिलाड़ियों को अपने हाथ से मेडल पहनाकर नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.