ETV Bharat / state

खिजरसराय के मनसा बिगहा सरकारी स्कूल को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिये जांच के आदेश - Government school

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मामले की जांच के आदेश के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को वहां कैंप करने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:15 PM IST

पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. गया जिले के स्कूल की खबर को प्रमुखता से लेते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा गया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मामले की जांच के आदेश के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को वहां कैंप करने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा पर इतना खर्च कर रही है. मिड डे मील और पोशाक समेत अन्य योजनाओं पर सरकार पैसा खर्च कर रही है. शिक्षकों को वेतन भी मिलता है. स्कूल की स्थिति बेहतर है फिर भी बच्चे क्यों नहीं हैं. इस पूरे मामले को देखा जाएगा और यह कोशिश होगी कि आगे ऐसी स्थिति ना आये.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- स्कूल में रोज अकेली जाह्नवी ही आती है पढ़ने, पढ़ाने पहुंचते हैं 2 शिक्षक

बता दें कि ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था कि गया जिले के खिजरसराय स्थित मनसा बीगहा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए सिर्फ एक छात्रा जाह्नवी ही आती है. वहीं, उसे पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक आते हैं. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस स्कूल में सिर्फ 9 बच्चों का नामांकन है. इन बच्चों के पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक बहाल हैं. टीम ने जब वहां पढ़ा रही शिक्षिका से बात की तो पता चला कि इस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति के लिए आस-पास के गांव के लोगों से बात की गई थी. लेकिन वो लोग अपने बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं है.

पटना
स्कूल में पढ़ती एक मात्र छात्रा
पटना
खिजरसराय स्थित मनसा बीघा सरकारी स्कूल

पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. गया जिले के स्कूल की खबर को प्रमुखता से लेते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा गया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मामले की जांच के आदेश के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को वहां कैंप करने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा पर इतना खर्च कर रही है. मिड डे मील और पोशाक समेत अन्य योजनाओं पर सरकार पैसा खर्च कर रही है. शिक्षकों को वेतन भी मिलता है. स्कूल की स्थिति बेहतर है फिर भी बच्चे क्यों नहीं हैं. इस पूरे मामले को देखा जाएगा और यह कोशिश होगी कि आगे ऐसी स्थिति ना आये.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- स्कूल में रोज अकेली जाह्नवी ही आती है पढ़ने, पढ़ाने पहुंचते हैं 2 शिक्षक

बता दें कि ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था कि गया जिले के खिजरसराय स्थित मनसा बीगहा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए सिर्फ एक छात्रा जाह्नवी ही आती है. वहीं, उसे पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक आते हैं. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस स्कूल में सिर्फ 9 बच्चों का नामांकन है. इन बच्चों के पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक बहाल हैं. टीम ने जब वहां पढ़ा रही शिक्षिका से बात की तो पता चला कि इस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति के लिए आस-पास के गांव के लोगों से बात की गई थी. लेकिन वो लोग अपने बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं है.

पटना
स्कूल में पढ़ती एक मात्र छात्रा
पटना
खिजरसराय स्थित मनसा बीघा सरकारी स्कूल
Intro:ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद इसका बड़ा असर हुआ है। गया के सरकारी स्कूल में महज एक छात्रा की पढ़ाई के लिए दो शिक्षिकाओं की खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को वहां कैंप करने का आदेश दिया है। देखिए शिक्षा मंत्री के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत।


Body:ईटीवी भारत में गया के खिजरसराय में मनसा बीघा के सरकारी स्कूल की खबर दिखाई गई थी जिसमें हमने यह खुलासा किया था कि स्कूल में महज 9 बच्चों का नामांकन है। इसके लिए 2 शिक्षिकाएं हैं और जब हमारी टीम वहां गई उस वक्त सिर्फ एक छात्रा स्कूल में उपस्थित थी। जाहिर तौर पर इससे पूरी स्कूली व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों ऐसी स्थिति है जब तमाम व्यवस्था होने के बावजूद स्कूलों में छात्रों की इतनी कमी है।
खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा मंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि उन्होंने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है और उन्हें वहां कैंप करने का आदेश भी दिया है।


Conclusion:ईटीवी भारत की खबर का ही यह असर है कि आखिरकार शिक्षा मंत्री को इस पूरे मामले की जांच का आदेश देना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार शिक्षा पर इतना खर्च कर रही है। मिड डे मील और पोशाक समेत अन्य योजनाओं पर सरकार पैसा खर्च कर रही है। शिक्षकों को वेतन भी मिलता है। स्कूल की स्थिति बेहतर है फिर आखिर बच्चे क्यों नहीं हैं। इस पूरे मामले को देखा जाएगा और यह कोशिश होगी कि आगे ऐसी स्थिति ना आये।

कृष्ण नंदन वर्मा शिक्षा मंत्री बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.