पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. गया जिले के स्कूल की खबर को प्रमुखता से लेते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा गया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मामले की जांच के आदेश के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को वहां कैंप करने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा पर इतना खर्च कर रही है. मिड डे मील और पोशाक समेत अन्य योजनाओं पर सरकार पैसा खर्च कर रही है. शिक्षकों को वेतन भी मिलता है. स्कूल की स्थिति बेहतर है फिर भी बच्चे क्यों नहीं हैं. इस पूरे मामले को देखा जाएगा और यह कोशिश होगी कि आगे ऐसी स्थिति ना आये.
ये भी पढ़ें- स्कूल में रोज अकेली जाह्नवी ही आती है पढ़ने, पढ़ाने पहुंचते हैं 2 शिक्षक
बता दें कि ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था कि गया जिले के खिजरसराय स्थित मनसा बीगहा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए सिर्फ एक छात्रा जाह्नवी ही आती है. वहीं, उसे पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक आते हैं. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस स्कूल में सिर्फ 9 बच्चों का नामांकन है. इन बच्चों के पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक बहाल हैं. टीम ने जब वहां पढ़ा रही शिक्षिका से बात की तो पता चला कि इस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति के लिए आस-पास के गांव के लोगों से बात की गई थी. लेकिन वो लोग अपने बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं है.