ETV Bharat / state

'आपलोग धरना से हटिए, 4 महीना अभी इंतजार कीजिए'.. मगध विवि के छात्रों से शिक्षा मंत्री का जबाव - ETV Bharat Bihar

Patna News पटना राजद कार्यालय में धरना पर बैठे छात्र ( Protest At RJD Office In Patna) से शिक्षा मंत्री ने मुलाकात की. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धरना पर बैठे छात्रों से कहा कि आप लोग धरना से हटिए और 4 महीना अभी इंतजार कीजिए. सेशन सुधारने के लिए काम हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:06 PM IST

पटना राजद कार्यालय में धरना पर बैठे छात्र से मिलते शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर.

पटनाः बिहार के पटना में मगध विवि के छात्रों का प्रदर्शन (Students Protest At RJD Office In Patna) देर शाम तक जारी रहा. मगध विवि के छात्र सुबह से ही विवि का सेशन नियमित करने की मांग को लेकर राजद कार्यालय में धरना पर बैठे रहे. जिसके बाद देर शाम शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर छात्रों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज है. उस पर काम हो रहा है. आपलोग अभी धरना से हटिए और 4 महीने इंतजार कीजिए. सेशन में सुधार के लिए काम हो रहा है. अभी हमारी सरकार बने 4 माह ही हुआ है. इतना दिन इंतजार किए तो कुछ दिन और कीजिए.

यह भी पढ़ेंः 26 जनवरी और 15 अगस्त को विशेष स्कीम के तहत कैदियों को किया जाएगा रिहा, कैबिनेट से मंजूरी

"छात्रों की चिंता से मैं भी चिंतित हूं. ऐसी बात नहीं है कि मैं इनलोगों के बारे में नहीं सोचता हूं. छात्रों की समस्या पर काम हो रहा है. अभी हमारी सरकार बने चार माह ही हुए हैं. छात्रों की मांग को लेकर रास्ता निकाला जा रहा है. चार माह और लगेगा इसके बाद सब ठीक हो जाएगा." - प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

लेट सेशन को नियमित करने की मांगः पटना में राजद कार्यालय में मंगलवार को मगध विवि के छात्र धरना पर बैठे. छात्रों ने कहा कि 2017 से लेकर 2020 तक के सेशन को नियमित नहीं किया गया है. धरना पर बैठे छात्र शिक्षा मंत्री से मिलने की बात पर अड़े थे. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि उन्हें हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन समाधान नहीं होता. सेशन लेट होने और रिजल्ट वक्त पर नहीं आने के कारण प्रतियोगी परीक्षा में भाग नहीं ले पा रहे हैं. हम सभी का भविष्य अंधकारमय है. छात्रों ने कहा कि कई बार सेशन नियमित करने की मांग की गई है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई.

हर बार मिलता आश्वासनः धरना पर बैठे छात्रों ने कहा कि हमलोग 2019-22 सेशन के हैं. लेकिन अब तक पार्ट वन का रिजल्ट नहीं आया है. 2022 के अप्रैल से सेशन को नियमित करने की मांग की जा रही है. पिछली बार 5 सितंबर को शिक्षा मंत्री से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक माह में सब ठीक हो जाएगा. लेकिन कुलपति ही बदल गए. हर बार कहा जाता है कि एक महीने में रिजल्ट जारी होगा मगर कभी नहीं होता है.

सांसद ने राज्यपाल से की थी मुलाकातः बता दें कि इससे पहले भी राज्यसभा सांसद ने राज्यपाल से मुलाकात कर विवि का सेशन नियमित करने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर राज्यपाल ने आश्वासन दिया था कि जनवरी से सेशन को नियमित करने का काम किया जाएगा. हर तीन माह पर परीक्षा लेकर सेशन को नियमित किया जाएगा. बता दें कि 2018 से लेकर 2022 तक का सभी सेशन लेट है. जिस वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना राजद कार्यालय में धरना पर बैठे छात्र से मिलते शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर.

पटनाः बिहार के पटना में मगध विवि के छात्रों का प्रदर्शन (Students Protest At RJD Office In Patna) देर शाम तक जारी रहा. मगध विवि के छात्र सुबह से ही विवि का सेशन नियमित करने की मांग को लेकर राजद कार्यालय में धरना पर बैठे रहे. जिसके बाद देर शाम शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर छात्रों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज है. उस पर काम हो रहा है. आपलोग अभी धरना से हटिए और 4 महीने इंतजार कीजिए. सेशन में सुधार के लिए काम हो रहा है. अभी हमारी सरकार बने 4 माह ही हुआ है. इतना दिन इंतजार किए तो कुछ दिन और कीजिए.

यह भी पढ़ेंः 26 जनवरी और 15 अगस्त को विशेष स्कीम के तहत कैदियों को किया जाएगा रिहा, कैबिनेट से मंजूरी

"छात्रों की चिंता से मैं भी चिंतित हूं. ऐसी बात नहीं है कि मैं इनलोगों के बारे में नहीं सोचता हूं. छात्रों की समस्या पर काम हो रहा है. अभी हमारी सरकार बने चार माह ही हुए हैं. छात्रों की मांग को लेकर रास्ता निकाला जा रहा है. चार माह और लगेगा इसके बाद सब ठीक हो जाएगा." - प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

लेट सेशन को नियमित करने की मांगः पटना में राजद कार्यालय में मंगलवार को मगध विवि के छात्र धरना पर बैठे. छात्रों ने कहा कि 2017 से लेकर 2020 तक के सेशन को नियमित नहीं किया गया है. धरना पर बैठे छात्र शिक्षा मंत्री से मिलने की बात पर अड़े थे. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि उन्हें हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन समाधान नहीं होता. सेशन लेट होने और रिजल्ट वक्त पर नहीं आने के कारण प्रतियोगी परीक्षा में भाग नहीं ले पा रहे हैं. हम सभी का भविष्य अंधकारमय है. छात्रों ने कहा कि कई बार सेशन नियमित करने की मांग की गई है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई.

हर बार मिलता आश्वासनः धरना पर बैठे छात्रों ने कहा कि हमलोग 2019-22 सेशन के हैं. लेकिन अब तक पार्ट वन का रिजल्ट नहीं आया है. 2022 के अप्रैल से सेशन को नियमित करने की मांग की जा रही है. पिछली बार 5 सितंबर को शिक्षा मंत्री से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक माह में सब ठीक हो जाएगा. लेकिन कुलपति ही बदल गए. हर बार कहा जाता है कि एक महीने में रिजल्ट जारी होगा मगर कभी नहीं होता है.

सांसद ने राज्यपाल से की थी मुलाकातः बता दें कि इससे पहले भी राज्यसभा सांसद ने राज्यपाल से मुलाकात कर विवि का सेशन नियमित करने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर राज्यपाल ने आश्वासन दिया था कि जनवरी से सेशन को नियमित करने का काम किया जाएगा. हर तीन माह पर परीक्षा लेकर सेशन को नियमित किया जाएगा. बता दें कि 2018 से लेकर 2022 तक का सभी सेशन लेट है. जिस वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.