पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी का शिकार मैं नहीं डॉक्टर साहब मानसिक रोगी है. चंद्रशेखर ने कहा जदयू विधायक धर्म के ठिकेदार हैं क्या? एक सत्य गया है देश दुनिया में उस पर विमर्श हो रहा है तो मिर्ची क्यों लग रही है. लोगों के सच सामने नहीं आना चाहिए क्या? मैने लोगों के सामने सच लाने का काम किया है. मुझे मानसिक बीमार कहने वाले खुद मानसिक रोगी है. चंद्रशेखर ने जदयू विधायक संजीव कुमार को खूब खरी खोटी सुनायी.
यह भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के फिर विवादित बोल, कहा- 'मानस का कचरा हटाओ..'
"मैं मानसिक बीमार नहीं हूं, डॉ संजीव कुमार सिंह कुमार मानसिक रोगी हैं. मुझे धर्म परिवर्तन के लिए सुझाव देने वाले धर्म के ठिकेदार हैं क्या. मैने समाज में सच लाने का काम किया है. इसी कारण सभी को मिर्ची लग रही है. डॉक्टर का काम धर्मशास्त्र का व्याख्या करना नहीं है. यह काम प्रोफेसर और पढ़ें लिखे लोगों का है. इसलिए डॉक्ट साहब ही मानसिक रोगी है." - प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
एक बार फिर विवाद में आए शिक्षा मंत्रीः बता दें कि जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा था कि शिक्षा मंत्री मानसिक बीमार है, इसलिए रामचरितमानस के बारे में इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्हें हिन्दू के धर्म से इतनी ही समस्या है तो धर्म परिवर्तन कर लें. शिक्षा मंत्री चीप पब्लिसिटी के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर रामचरितमानस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ कचरा है उसे साफ करना है.