पटना: बिहार में शिक्षा विभाग की योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी दी जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम सरकारी स्कूलों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है. जहां छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
योजनाओं के बारे में दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में इन दिनों शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षा संवाद के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. साथ ही उच्च शिक्षा एवं रोजगार को लेकर अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
छात्रों से लिया जा रहा फीडबैक: ऐसे में बुधवार को धनरूआ में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता भी शामिल हुए. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में न केवल जागरूक किया बल्कि उनसे फीडबैक भी लिया गया.
योजनाओं का लाभ उठाएं छात्र: मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत करवाते हुए अभिभावकों से अपील की गई कि बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई के लिए स्कूल भेजें. ताकि वह अपना भविष्य उज्जवल कर सकें.
"शिक्षा विभाग की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है. अभिभावकों से भी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है. इसलिए सभी से अपील है कि सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का लाभ लें और शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर की पढ़ाई हासिल कर अपना जीवन सफल बनाएं." - अमित पटेल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता
इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के लिए उपलब्धियों का साल रहा 2023, 1.20 लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देकर रचा गया इतिहास