पटना : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राजधानी के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की मेधा सूची को जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में अतिथि शिक्षक की सेवा लेने के लिए विभागीय निर्देश पर 12 जुलाई से 20 जुलाई तक आवेदन प्राप्त किया गया था.
ये भी पढ़ें - Bihar Education Department का निर्देश.. अपने बारे में पूरी जानकारी दे शिक्षक संगठन
अतिथि शिक्षकों की मेधा सूची जारी : प्राप्त आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर उस पर 24 जुलाई तक आपत्ति प्राप्त की गई. प्राप्त आपत्ति आदि का निराकरण करते हुए उसे अंतिम रूप से 27 जुलाई को जिले के NIC के पोर्टल पर प्रकाशित किया गया है. कार्यालय द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि विषयवार, कोटिवार रिक्ति एवं मेधा सूची के आधार पर चयन सूची भी तैयार कर प्रकाशित किया गया है.
सुबह 11 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य : कार्यालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अंतिम मेधा सूची के आलोक में चयनित अभ्यर्थियों से मेधा सूची में उनके स्थान के घटते हुए क्रम के आधार पर 28 जुलाई को विद्यालय का विकल्प प्राप्त किया जायेगा. इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए विद्यालयवार एवं विषयवार उपलब्ध रिक्त पद की सूचना भी प्रकाशित की गई है. चयनित अभ्यर्थी दिनांक 28 जुलाई को टीके घोष एकेडमी, अशोक राजपथ, पटना में सुबह 11 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.
कार्यालय द्वारा बताया गया है कि उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों से विद्यालय के विकल्प प्राप्त करने की कार्रवाई 11:30 बजे सुबह से की जाएगी. विलम्ब से उपस्थित होने वाले चयनित अभ्यर्थियों को शेष रह गये विद्यालयों का ही विकल्प उपलब्ध होगा. शाम पांच बजे तक अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के चयन के दावे को अस्वीकृत कर दिया जायेगा. सम्मिलित अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र एवं अतिथि शिक्षक के पद पर चयन से संबंधित सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक एवं STET प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो) की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे.