ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए मांगी सलाह, क्या-क्या हो गाइडलाइंस? - एनआईओएस से डीएलएड

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इससे सभी तरह के शैक्षणिक गतिविधियां को स्थगित कर दिया गया था. जुलाई में फिर से स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से सलाह मांगी है.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 11:47 AM IST

पटना: बिहार में मार्च महीने से ही सभी शैक्षणिक संस्था बंद हैं. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों को खोलने पर जुलाई में फैसला लिया जाना है. बिहार के शिक्षा विभाग भी अब इसके लिए तैयारी कर रहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में सलाह मांगी है.

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरवर दयाल सिंह ने जुलाई महीने में स्कूल, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर सलाह मांगी है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूल, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोलने के विषय में छात्र, पैरेंट्स और विद्यालय प्रबंधन समितियों के सुझाव 6 जून तक लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजना है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन की व्यवस्था को लेकर सलाह मांगी गई है.

इन 10 बिंदुओं पर सलाह मांगी गई है

  • विद्यालय, अन्य शैक्षणिक संस्थान को किस तिथि से खोला जाए?
  • कक्षाओं में नामांकन कब से प्रारंभ किया जाए?
  • विद्यालय की संचालन की अवधि क्या हो?
  • कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चों के साथ किया जाए?
  • कक्षा की अवधि क्या हो?
  • कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो?
  • प्रार्थना सत्र का संचालन किया जाए या नहीं !
  • विद्यालय में प्रवेश और निकास की व्यवस्था कैसी हो?
  • विद्यालय, कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे लागू किया जाए?
  • अन्य कई बिंदु

जुलाई महीने में स्कूल खुलने के बाद सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में बिहार आए हैं. उनके बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

नियोजन की प्रक्रिया इस महीने होगी शुरू

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया, जो आखिरी चरण में है. छठे चरण में करीब 30 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होना है. छठे चरण का नियोजन 29 जुलाई 2019 को ही शुरू हुआ था. लेकिन इसे मार्च में पूरा करने के लिए आखिरी शेड्यूल जारी हुआ, उसके बाद लॉकडाउन की वजह से अब तक ये प्रक्रिया बाधित है.
वहीं, प्राथमिक शिक्षकों के करीब 90 हजार से ज्यादा पदों पर नियोजन की प्रक्रिया भी इस महीना से जल्द शुरू होने की संभावना है. जिसमें एनआईओएस से डीएलएड शिक्षकों को 30 दिन के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. इसे अगले 3 महीने में पूरा करने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने रखा है.

पटना: बिहार में मार्च महीने से ही सभी शैक्षणिक संस्था बंद हैं. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों को खोलने पर जुलाई में फैसला लिया जाना है. बिहार के शिक्षा विभाग भी अब इसके लिए तैयारी कर रहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में सलाह मांगी है.

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरवर दयाल सिंह ने जुलाई महीने में स्कूल, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर सलाह मांगी है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूल, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोलने के विषय में छात्र, पैरेंट्स और विद्यालय प्रबंधन समितियों के सुझाव 6 जून तक लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजना है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन की व्यवस्था को लेकर सलाह मांगी गई है.

इन 10 बिंदुओं पर सलाह मांगी गई है

  • विद्यालय, अन्य शैक्षणिक संस्थान को किस तिथि से खोला जाए?
  • कक्षाओं में नामांकन कब से प्रारंभ किया जाए?
  • विद्यालय की संचालन की अवधि क्या हो?
  • कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चों के साथ किया जाए?
  • कक्षा की अवधि क्या हो?
  • कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो?
  • प्रार्थना सत्र का संचालन किया जाए या नहीं !
  • विद्यालय में प्रवेश और निकास की व्यवस्था कैसी हो?
  • विद्यालय, कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे लागू किया जाए?
  • अन्य कई बिंदु

जुलाई महीने में स्कूल खुलने के बाद सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में बिहार आए हैं. उनके बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

नियोजन की प्रक्रिया इस महीने होगी शुरू

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया, जो आखिरी चरण में है. छठे चरण में करीब 30 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होना है. छठे चरण का नियोजन 29 जुलाई 2019 को ही शुरू हुआ था. लेकिन इसे मार्च में पूरा करने के लिए आखिरी शेड्यूल जारी हुआ, उसके बाद लॉकडाउन की वजह से अब तक ये प्रक्रिया बाधित है.
वहीं, प्राथमिक शिक्षकों के करीब 90 हजार से ज्यादा पदों पर नियोजन की प्रक्रिया भी इस महीना से जल्द शुरू होने की संभावना है. जिसमें एनआईओएस से डीएलएड शिक्षकों को 30 दिन के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. इसे अगले 3 महीने में पूरा करने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.