ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ED ने मनी लॉन्डरिंग का दर्ज किया केस - sushant singh rajput case

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है. जहां महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं वहीं अब ईडी ने भी करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:00 PM IST

पटना/नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 15 करोड़ रुपये के 'संदिग्ध लेनदेन' पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी द्वारा बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया. अभिनेता के बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए पैसों का उपयोग कैसे किया गया इसकी जांच की जा रही है.

इससे पहले, ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी थी. ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा रिया के परिवार से दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी. वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी मांगी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कॉपी ईडी को सौंप दी है.

केस CBI को ट्रांसफर करने की याचिका SC में खारिज

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस बाबत बांबे उच्च न्यायालय का रूख करने को कहा. याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसे जांच करने दिया जाए.

पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट

अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कैविएट याचिका दायर की है. सुशांत सिंह के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिना उनका पक्ष सुने कोई फैसला न सुनाया जाए.

रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर

बता दें कि दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिकारियों के मुताबिक, सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई करे उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पटना/नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 15 करोड़ रुपये के 'संदिग्ध लेनदेन' पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी द्वारा बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया. अभिनेता के बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए पैसों का उपयोग कैसे किया गया इसकी जांच की जा रही है.

इससे पहले, ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी थी. ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा रिया के परिवार से दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी. वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी मांगी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कॉपी ईडी को सौंप दी है.

केस CBI को ट्रांसफर करने की याचिका SC में खारिज

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस बाबत बांबे उच्च न्यायालय का रूख करने को कहा. याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसे जांच करने दिया जाए.

पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट

अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कैविएट याचिका दायर की है. सुशांत सिंह के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिना उनका पक्ष सुने कोई फैसला न सुनाया जाए.

रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर

बता दें कि दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिकारियों के मुताबिक, सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई करे उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.