ETV Bharat / state

IPS Vivek Kumar: मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार से ED करेगी पूछताछ, भेजा समन - ED sent summons to IPS Vivek Kumar

विशेष निगरानी इकाई के चक्कर में फंसे आईपीएस विवेक कुमार और बुरे फंसे हुए दिख रहे हैं. मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार से अब ईडी पूछताछ (ED interrogate IPS Vivek Kumar) करेगी. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हे समन भेज दिया गया है.

आईपीएस विवेक कुमार
आईपीएस विवेक कुमार
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:37 PM IST

पटना: बिहार के एक और आईपीएस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार से अब ईडी पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में तलब (ED sent summons to IPS Vivek Kumar) किया है. निदेशालय की तरफ से बुधवार को नोटिस भेजा गया है. इधर, आय से अधिक संपत्ति केस में एसवीयू ने जनवरी 2023 में ही चार्जशीट दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Chargesheet Against IPS: विवेक कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 5 करोड़ से अधिक अवैध संपति का मामला

2018 में निगरानी ने आईपीएस के ठिकानों पर मारा था छापाः छापेमारी के बाद सरकार ने आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया था. बाद में उनका निलंबन वापस ले लिया था. निलंबन वापस लेने के बाद वर्तमान में वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल में कमांडेट के पद पर पदस्थापित हैं. दरसअल 16 अप्रैल 2018 को मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे विवेक कुमार के ठिकानों पर बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट छापेमारी की थी.

विवेक कुमार के आवास और ससुराल में हुई थी छापेमारीः विजिलेंस ने विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर आवास,दफ्तर और यूपी में ससुराल के दो ठिकानों पर छापा मारा था. एसयूवी ने प्रिवेंशन एंड करप्शन एक्ट के तहत मुजफ्फरपुर एसएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. तब किसी जिले के एसएसपी स्तर के किसी अधिकारी के यहां बिहार में रेड की पहली खबर थी. आय के ज्ञात स्रोत से तीन गुना संपत्ति मामले में बिहार सरकार ने एसवीयू के पटना थाना में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत 15 अप्रैल 2018 को मामला दर्ज किया गया था.

यूपी स्थित आईपीएस के ससुराल में छह लाॅकरों में मिली थी करोड़ों की संपत्ति: मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे विवेक कुमार के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित उनके ससुराल में भी छापेमारी की गई थी. वहां 6 लॉकर का पता चला था. सील छह में एक लॉकर में 25 लाख रुपये बरामद किये किए गये थे. तब के एसवीयू के महानिरीक्षक ने इसकी जानकारी दी थी. उन्‍होंने बताया था कि विवेक के ससुराल मुजफ्फरनगर में स्थित विजया बैंक की शाखा में मौजूद तीसरे लॉकर से 25 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

ससुर और सास के नाम से चल रहा था लाॅकरः महानिरीक्षक ने बताया था कि यह लॉकर संयुक्त रूप से विवेक कुमार के ससुर वेद प्रकाश कर्णवाल और सास उमा रानी द्वारा संचालित किया जा रहा था. एसवीयू ने मुजफ्फरनगर स्थित विवेक कुमार के ससुराल से छह लॉकर की कुंजियां बरामद की थी, जिनमें से दो में कुल 2.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. एसएसपी के मुजफ्फरपुर स्थित आवास के साथ ही यूपी के मुजफ्फरनगर में स्थित उनके ससुराल और सहारनपुर जिले के आवास पर भी छापेमारी की गई.

पटना: बिहार के एक और आईपीएस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार से अब ईडी पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में तलब (ED sent summons to IPS Vivek Kumar) किया है. निदेशालय की तरफ से बुधवार को नोटिस भेजा गया है. इधर, आय से अधिक संपत्ति केस में एसवीयू ने जनवरी 2023 में ही चार्जशीट दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Chargesheet Against IPS: विवेक कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 5 करोड़ से अधिक अवैध संपति का मामला

2018 में निगरानी ने आईपीएस के ठिकानों पर मारा था छापाः छापेमारी के बाद सरकार ने आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया था. बाद में उनका निलंबन वापस ले लिया था. निलंबन वापस लेने के बाद वर्तमान में वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल में कमांडेट के पद पर पदस्थापित हैं. दरसअल 16 अप्रैल 2018 को मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे विवेक कुमार के ठिकानों पर बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट छापेमारी की थी.

विवेक कुमार के आवास और ससुराल में हुई थी छापेमारीः विजिलेंस ने विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर आवास,दफ्तर और यूपी में ससुराल के दो ठिकानों पर छापा मारा था. एसयूवी ने प्रिवेंशन एंड करप्शन एक्ट के तहत मुजफ्फरपुर एसएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. तब किसी जिले के एसएसपी स्तर के किसी अधिकारी के यहां बिहार में रेड की पहली खबर थी. आय के ज्ञात स्रोत से तीन गुना संपत्ति मामले में बिहार सरकार ने एसवीयू के पटना थाना में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत 15 अप्रैल 2018 को मामला दर्ज किया गया था.

यूपी स्थित आईपीएस के ससुराल में छह लाॅकरों में मिली थी करोड़ों की संपत्ति: मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे विवेक कुमार के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित उनके ससुराल में भी छापेमारी की गई थी. वहां 6 लॉकर का पता चला था. सील छह में एक लॉकर में 25 लाख रुपये बरामद किये किए गये थे. तब के एसवीयू के महानिरीक्षक ने इसकी जानकारी दी थी. उन्‍होंने बताया था कि विवेक के ससुराल मुजफ्फरनगर में स्थित विजया बैंक की शाखा में मौजूद तीसरे लॉकर से 25 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

ससुर और सास के नाम से चल रहा था लाॅकरः महानिरीक्षक ने बताया था कि यह लॉकर संयुक्त रूप से विवेक कुमार के ससुर वेद प्रकाश कर्णवाल और सास उमा रानी द्वारा संचालित किया जा रहा था. एसवीयू ने मुजफ्फरनगर स्थित विवेक कुमार के ससुराल से छह लॉकर की कुंजियां बरामद की थी, जिनमें से दो में कुल 2.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. एसएसपी के मुजफ्फरपुर स्थित आवास के साथ ही यूपी के मुजफ्फरनगर में स्थित उनके ससुराल और सहारनपुर जिले के आवास पर भी छापेमारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.