पटना: सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हार शाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा. इसको ध्यान में रखते हुए 8 ट्रेनों की परिचालन रद्द कर दी गयी है. 02 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः East Central Railway: गुवाहाटी से बंगलुरु के लिए वनवे स्पेशल ट्रेन, जानिए बिहार में कहां-कहां स्टॉपेज
इसे किया गया रद्दः गाड़ी सं. 22352 एसएमभीबी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 25 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 22351 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस 22 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल- 20 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 03246 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल- 22 सितम्बर को रद्द रहेगी.
स्पेशल ट्रेन भी रद्द की गयीः गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल - 22 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस- 22 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस-25 सितम्बर को रद्द रहेगी. इसके अलावा मैसूर से 15 सितम्बर को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. बेंगलुरु से 10 सितम्बर को खुलने वाली 22354 एसएमभीवी बेंगलुरु-पटना एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: मैसूर से 22 सितम्बर को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-मुदखेड जं.-पिंपल खुटी-मांजरी जं. के रास्ते चलाई जायेगी. चेन्नई एग्मोर से 25 सितम्बर को खुलने वाली 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-कोडरमा के रास्ते चलाई जायेगी.
टाटा दानापुर ट्रेन आरा तक जाएगीः पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि टाटा और दानापुर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 18183, 18184 टाटा-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार किया गया है. टाटानगर से आरा जंक्शन तक चलेगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और दानापुर के मध्य परिचालित की जा रही 18183 ,18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा जं. तक करने का निर्णय लिया गया है.
कब से होगा प्रभावीः 11सितंबर से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर 19.46 बजे पहुंच कर बिहटा रुकते हुए 20.35 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में 12 सितंबर से गाड़ी सं. 18184 आरा-टाटानगर एक्सप्रेस आरा से 05.00 बजे खुलकर 05.18 पहुंच कर 05.20 बजे बिहटा रुकते हुए 05.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहां से 05.50 बजे खुलकर 17.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी.