पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू रविवार को राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. जिसको लेकर राजधानी के गांधी मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था पार्टी के नेताओं की तरफ से की जा रही है. वहीं, टिकारी के विधायक अभय कुशवाहा ने व्यवस्था का जायजा लिया.
कार्यकर्ताओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था
बता दें कि मिरल हाई स्कूल के ग्राउंड में युवा प्रदेश अध्यक्ष टिकारी के विधायक अभय कुशवाहा के तरफ से कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था कराई गई है. यहां पर लोगों को रात में चावल दाल सब्जी खिलाई जाएगी. सुबह में लोगों के लिए बुंदिया और पूड़ी की व्यवस्था की गई है.
15 साल के कार्यकाल को प्रोग्राम के जरिए बताया जाएगा
कार्यकर्ताओं को मनोरंजन के लिए जदयू नेताओं की तरफ से संस्कृति कार्यक्रम की व्यवस्था भी की गई है. अभय कुशवाहा ने संस्कृति कार्यक्रम को लेकर बताया कि मुख्यमंत्री के 15 साल के कार्यकाल को इस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा.