ETV Bharat / state

केमिस्ट हड़ताल के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ICU के मरीज को मिलती रहेगी दवा

सदर अस्पताल में आउटडोर के लिए निर्धारित 71 दवाओं में से 68 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. वहीं, इंडोर में निर्धारित 97 दवाओं में से 64 तरह की दवाएं ही मौजूद हैं. जबकि सेंट्रल स्टोर में 127 तरह की दवा उपलब्ध है.

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:16 PM IST

motihari
केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियशन के जिलाध्यक्ष अशफाक करीम

मोतिहारी: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 जनवरी से तीन दिनों तक हड़ताल की घोषणा की है. जिसे देखते हुए पूर्वी चंपारण में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. हालांकि सरकार की तरफ से निर्धारित सूची में से कुछ दवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा हड़ताल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एसोसिएशन ने आईसीयू वाले मरीज के लिए आपातकालीन दवा उपलब्ध कराने की बात कही है.

बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सरकार के सामने कई मांग रखते हुए 22, 23 और 24 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की है. जिसमें दवा दुकान के लिए फर्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करना और ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण को सरल बनाने की मांग प्रमुख है. इसका असर पूर्वी चंपारण में भी पड़ना तय है. हालांकि इससे निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है. वहीं, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियशन के जिलाध्यक्ष अशफाक करीम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार के आग्रह पर निजी नर्सिंग होम में इमरजेंसी सेवा के तहत आईसीयू को हड़ताल से दूर रखने का निर्णय लिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
इधर दवा दुकानदारों की हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा ने तैयारी पूरी कर ली है. सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में दवा की उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है. सिविल सर्जन रिजवान अहमद ने ईटीवी को इस संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्टोर में पर्याप्त दवा उपलब्ध है. हड़ताल से होने वाले परेशानियों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत रहेगा.

motihari
सिविल सर्जन रिजवान अहमद

ये भी पढ़ेंः पटना: तीन दिनों तक बंद रहेंगी दवा दुकानें, ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की घोषणा

सदर अस्पताल में दवा की उपलब्धता
हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों पर दबाव बढ़ने की आशंका है. सदर अस्पताल में आउटडोर के लिए निर्धारित 71 दवाओं में से 68 प्रकार की दवा उपलब्ध है. वहीं, इंडोर में निर्धारित 97 दवाओं में से 64 तरह की दवाएं ही मौजूद हैं. जबकि सेंट्रल स्टोर में 127 तरह की दवा उपलब्ध है.

मोतिहारी: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 जनवरी से तीन दिनों तक हड़ताल की घोषणा की है. जिसे देखते हुए पूर्वी चंपारण में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. हालांकि सरकार की तरफ से निर्धारित सूची में से कुछ दवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा हड़ताल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एसोसिएशन ने आईसीयू वाले मरीज के लिए आपातकालीन दवा उपलब्ध कराने की बात कही है.

बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सरकार के सामने कई मांग रखते हुए 22, 23 और 24 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की है. जिसमें दवा दुकान के लिए फर्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करना और ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण को सरल बनाने की मांग प्रमुख है. इसका असर पूर्वी चंपारण में भी पड़ना तय है. हालांकि इससे निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है. वहीं, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियशन के जिलाध्यक्ष अशफाक करीम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार के आग्रह पर निजी नर्सिंग होम में इमरजेंसी सेवा के तहत आईसीयू को हड़ताल से दूर रखने का निर्णय लिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
इधर दवा दुकानदारों की हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा ने तैयारी पूरी कर ली है. सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में दवा की उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है. सिविल सर्जन रिजवान अहमद ने ईटीवी को इस संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्टोर में पर्याप्त दवा उपलब्ध है. हड़ताल से होने वाले परेशानियों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत रहेगा.

motihari
सिविल सर्जन रिजवान अहमद

ये भी पढ़ेंः पटना: तीन दिनों तक बंद रहेंगी दवा दुकानें, ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की घोषणा

सदर अस्पताल में दवा की उपलब्धता
हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों पर दबाव बढ़ने की आशंका है. सदर अस्पताल में आउटडोर के लिए निर्धारित 71 दवाओं में से 68 प्रकार की दवा उपलब्ध है. वहीं, इंडोर में निर्धारित 97 दवाओं में से 64 तरह की दवाएं ही मौजूद हैं. जबकि सेंट्रल स्टोर में 127 तरह की दवा उपलब्ध है.

Intro:"दवा दुकान के लिए फर्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने और ड्रग लाईसेंस के नवीनीकरण को सरल बनाने की मांग को लेकर बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 जनवरी से तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा की है।"

मोतिहारी।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वाहन पर 22 जनवरी से शुरु हो रहे हड़ताल को देखते हुए पूर्वी चंपारण जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।हालांकि सरकार द्वारा निर्धारित दवाओं की सूची में से कुछ दवायें सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा ने हड़ताल के मद्देनजर अपने को तैयार रखने की बात कही है।जबकि केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन आईसीयू वाले मरीज के लिए आपातकालीन दवा उपलब्ध कराने की बात कह रही है।


Body:"निजी अस्पतालों के आईसीयू हड़ताल से रहेगा दूर"

वीओ....1....दवा दुकान के लिए फर्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने और ड्रग लाईसेंस के नवीनीकरण को सरल बनाने की मांग को लेकर बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 जनवरी से तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा की है।22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली हड़ताल में पूर्वी चंपारण जिले के दवा दुकानदार भी शामिल हैं।केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियशन के जिलाध्यक्ष अशफाक करीम ने बताया कि सरकार के आग्रह पर एसोसिएशन ने निजी नर्सिंग होम में इमरजेंसी सेवा के तहत आईसीयू को हड़ताल से दूर रखने का निर्णय लिया है।

बाईट.....अशफाक करीम....जिलाध्यक्ष,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट


Conclusion:"स्वास्थ्य महकमा की है तैयारी"

वीओ...2...इधर दवा दुकानदारों के हड़ताल को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य महकमा ने अपनी तैयारी कर रखी है।सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में दवा की उपलब्ता की बात बताते हुए सिविल सर्जन रिजवान अहमद ने कहा कि सेंट्रल स्टोर में पर्याप्त दवायें है।दवा दुकानदारों के हड़ताल से होने वाले परेशानियों से निपटने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।

बाईट....डॉ. रिजवान अहमद....सिविल सर्जन

हड़ताल से सरकारी अस्पतालों पर बढ़ेगा दबाब।

वीओएफ....केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियशन के हड़ताल से निश्चित रुप से सरकारी अस्पतालों पर दबाब बढ़ेगा।इस स्थिति से निपटने में जिले का स्वास्थ्य महकमा कितना सफल होता है।यह तो हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर निर्भर करेगा।लेकिन सदर अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता पर नजर डालें।तो आउटडोर के लिए निर्धारित 71 दवाओं में से 68 प्रकार की दवा है और इंडोर में निर्धारित 97 दवाओं में से 64 तरह की दवायें है।जबकि सेंट्रल स्टोर में 127 तरह की दवा उपलब्ध है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.