पटना: पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष कौमुदी त्रिवेदी की अगुवाई में स्काउट एंड गाइड्स की टीम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. दानापुर जिला संघ की स्काउट एंड गाइड की टीम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए महेंद्रू घाट स्थित महाप्रबंधक आवासीय परिसर, निर्माण कार्यालय और रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया.
स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष कौमुदी त्रिवेदी ने सभी रेल कर्मियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर जुड़ने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का मंत्र है. ऐसे अभियानों से स्वच्छ भारत के संकल्प को बल मिलेगा और वर्तमान दौर में इसकी प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है.
कौमुदी त्रिवेदी ने कहा कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय भी स्वच्छता और सामाजिक दूरी है. जिसके द्वारा ही कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है.