ETV Bharat / state

मालदा मंडल में भारी बारिश के कारण, 6 ट्रेन रद्द, 4 के रूट बदले गए - six train cancelled due to heavy rain

मालदा मंडल के जमालपुर साहिबगंज रेलखंड पर रेल पुल के निकट पानी के दबाव के चलते 10 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. और जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Train
ट्रेन
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 9:35 PM IST

पटना: भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मालदा मंडल अंतर्गत जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड (Jamalpur Sahibganj Railway Division) के मध्य रेल पुल के निकट पानी के दबाव के चलते 10 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसके चलते 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

यह भी पढ़ें- पुष्पम प्रिया का जागा 'कावर प्रेम', कहा-'जल जीवन हरियाली के जरिए सरकार कर रही पाखंड'

मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को रद्द रहेगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को रद्द रहेगा. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को बंद रहेगा.

मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को रद्द रहेगा. दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को रद्द रहेगा. साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को रद्द रहेगी.

भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का रूट बदला गया है. यह ट्रेन बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलाई जाएगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03423 भागलपुर अजमेर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलाई जाएगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09148 भागलपुर सूरत स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलेगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05097 भागलपुर जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- नाव पर सवार होकर पिया संग आई दुल्हन, पानी में डूबे घर की छत पर काटने पड़ेंगे दिन

पटना: भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मालदा मंडल अंतर्गत जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड (Jamalpur Sahibganj Railway Division) के मध्य रेल पुल के निकट पानी के दबाव के चलते 10 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसके चलते 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

यह भी पढ़ें- पुष्पम प्रिया का जागा 'कावर प्रेम', कहा-'जल जीवन हरियाली के जरिए सरकार कर रही पाखंड'

मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को रद्द रहेगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को रद्द रहेगा. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को बंद रहेगा.

मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को रद्द रहेगा. दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त को रद्द रहेगा. साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को रद्द रहेगी.

भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का रूट बदला गया है. यह ट्रेन बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलाई जाएगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03423 भागलपुर अजमेर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलाई जाएगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09148 भागलपुर सूरत स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलेगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05097 भागलपुर जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- नाव पर सवार होकर पिया संग आई दुल्हन, पानी में डूबे घर की छत पर काटने पड़ेंगे दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.