पटना: राजधीनी पटना में कोरोना के नये वेरिएंट (New Variants Of Corona) ओमीक्रोन के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा कई एहतियाति कदम उठाये जा रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स और पारामेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे. वहीं कोरोना मरीजों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने हेतु रेलवे चिकित्सालयों में मेडिकल स्टाफ को नये वैरिएंट के अद्यतन जानकारी से अपडेट कराते हुए विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें
कोविड-19 से बचाव (Protection From Covid-19) हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोविड के टीके लगवाने हेतु कई कदम उठाये गये है, जिसका परिणाम है कि पूर्व मध्य रेल के लगभग 80 हजार रेलकर्मियों में से 72 हजार से भी ज्यादा रेलकर्मियों यानि लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगाया जा चुका है. वहीं शेष 10 प्रतिशत कर्मचारी जिन्हें टीका का दूसरा डोज नहीं लगा है उसका कारण यह है कि उनके टीका लगाने के प्रथम डोज के उपरांत जो समय-अंतराल होता है उसकी अवधि अभी पूरी नहीं हो पायी है.
टीके के अलावा पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव और आपात स्थित में चिकित्सा हेतु कई कदम उठाये गये हैं. इनमें कोरोना मरीजों के इलाज हेतु 6 हॉस्पीटलों को नामित किया गया है. जहां उनका उचित देखभाल और इलाज किया जाता है. इन हॉस्पीटलों में कोविड-19 के मरीजों हेतु कुल 206 बेड जिनमें से आइसीयू के 30 बेड और नन आइसीयू के 176 बेड आरक्षित किये गये हैं, 27 इनवेसिव वेंटिलेटर और 83 नन इनवेसिव वेंटिलेटर भी लगाए गए हैं.
इसके साथ ही इन हॉस्पीटलों में इलाज हेतु जरूरी मेडिसिन, ऑक्सीजन कंसेनटेरटर, पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि की उचित व्यवस्था की गयी है. इन हॉस्पीटलों में छोटे बच्चों के इलाज हेतु भी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल के दानापुर, सोनपुर और पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल रेल हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट कार्य करना प्रारंभ कर चुका है, जबकि केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल,पटना और मंडल रेल हॉस्पीटल, धनबाद और समस्तीपुर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के मशीन की स्थापना की जा रही है.
ये भी जल्द ही कार्य करना प्रारंभ कर देगी. कोविड-19 के नये वैरिएंट से उचित तरीके से निपटने हेतु उपरोक्त उपायों के साथ ही रेलवे राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों पर कोविड-19 की स्क्रीनिंग और जांच हेतु बूथ लगाए गये हैं. जहां पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. इनमें दानापुर रेल मंडल के आरा, बक्सर, पाटलीपुत्र, दानापुर, पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पटना सिटी, जहानाबाद, बिहार शरीफ, राजगीर, नवादा, शेखपुरा, बड़हिया, लखीसराय, क्यूल, जमुई, झाझा और सोनपुर मंडल के हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया स्टेशन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना के नये वैरिंयट ओमीक्रोन की आहट, पीएम केअर फंड से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट नहीं हुआ चालू
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP