पटनाः पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार व्यक्तिगत तौर पर ईमानदार नहीं हैं. नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन में कर्तव्य और निष्ठा का अस्तित्व नहीं है. नीतिगत मुद्दों पर वो घिसा-पिटा जवाब देते हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार के किसानों की स्थिति सुधरी है, लेकिन बिहार सरकार ने अब तक तीन कृषि रोड मैप बनाया है और उसके बाद भी बिहार में किसानों की जो स्थिति है वह बद से बदतर होती चली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः CM Nitish On Sudhakar Singh: सुधाकर सिंह पर CM नीतीश ने किया जमकर प्रहार, तेजस्वी के सामने कह दी ये बात
"मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसानों का उत्पादन बढ़ा है लेकिन विभागीय आंकड़े को अगर आप देख लीजिए तो पिछले 10 साल में बिहार में किसानों के फसल का उत्पादन में भारी कमी आई है. तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपये कृषि रोडमैप के तहत बिहार सरकार ने खर्च किया है. मुख्यमंत्री जी को कुछ ध्यान नहीं रहता है और कुछ से कुछ बात करते रहते हैं अब वह चौथे रोडमैप की बात कर रहे हैं"- सुधाकर सिंह, पूर्व कृषि मंत्री
मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिएः सुधाकर सिंह ने ये भी कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं कुछ भी कर सकते हैं लेकिन हम किसान की समस्या को उठाते रहेंगे. हम जनप्रतिनिधि हैं जनता के पास जाते हैं, किसानों के पास जाते हैं किसान जो बात कर रहा हैं वही बात हम मुख्यमंत्री जी को कह रहे हैं मुख्यमंत्री जी इन सब बातों पर जवाब क्यों नहीं देते हैं, मेरा कहना साफ है कि मुख्यमंत्री को इन बातों पर जवाब देना चाहिए.
कृषि मंडी कानून पर लाएंगे निजी विधेयकः राजद विधायक सुधाकर सिंह ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री जी हमें कहते हैं कि उन्हें कुछ भी ज्ञान नहीं है उन्हें खुद बताना चाहिए कि अगर वह जनता के नेता हैं तो फिर 17 साल से चुनाव क्यों नहीं लड़ते हैं. हम तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि वह चुनाव लड़े बिहार के किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़ें, उसके बाद पता चलेगा कि जनता उनको कितना चाहती है. सुधाकर सिंह ने कहा कि वो विधानसभा के आगामी सत्र में फिर से कृषि मंडी कानून निजी विधेयक लाएंगे.