पटना: साल 2024 के आगमन के साथ ही देश भर में बस, ट्रक ड्राइवर्स हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल कर हल्ला बोल रहे हैं. हड़ताल के कारण ट्रांसपोर्ट सिस्टम का चेन टूट गया है, इसकी वजह से राज्य में पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जी जैसी बेहद जरूरी चीजें नहीं पहुंच रही हैं, जिसके चलते इन सभी के दाम बढ़ गए हैं. वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भी खत्म हो गया है.
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म: हड़ताल के कारण लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में परेशानी हो ही रही है. वहीं पेट्रोल पंप पर टैंकर नहीं पहुंचने से राजधानी पटना के हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स और बोरिंग रोड के साथ कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है. पेट्रोल पंप पर नो पेट्रोल का बोर्ड लगा दिया गया है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.
पेट्रोल खत्म होने से ग्राहक परेशान: इसको लेकर पेट्रोल लेने आए एक ग्राहक ने बताया कि वो फील्ड वर्क करते हैं और बिना बाइक के उनका काम नहीं हो पाएगा. उनकी गाड़ी में पेट्रोल नहीं है और पेट्रोल पंप पर भी पेट्रोल खत्म हो गया है. ऐसे में अब आगे काम करना मुश्किल हो जाएगा. हड़ताल खत्म नहीं हुआ तो और परेशानी होगी.
"मैं फील्ड वर्क करता हूं. अभी इनकम टैक्स पहुंचा हूं. राजा बाजार से आने के दौरान उधर से जितने भी पेट्रोल पंप मुझे मिले किसी में भी तेल नहीं है. ऐसे में अब आज के बाद काम करना मुश्किल हो जाएगा."- आदम, ग्राहक
"पटना के कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पूरी तरह से खत्म हो गया है. पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा कहा जा रहा है कि पेट्रोल नहीं है. कई पेट्रोल पंपों का हमने चक्कर लगाया और अब गाड़ी को धक्का देकर घर ले जाना पड़ेगा. ऐसे में हम लोग कल से कैसे काम करेंगे. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए हड़ताल को खत्म कराना चाहिए, जिससे कि लोगों की रोजी-रोटी पर असर ना पड़े."- अभिषेक, ग्राहक
पेट्रोल पंप मैनेजर का बयान: वहीं इसको लेकर पेट्रोल पंप मैनेजर किशुन कुमार ने कहा कि हिट एंड रन के कारण ट्रक बस के ड्राइवर हड़ताल किए हैं, जिसका नतीजा है कि तेल टैंकर पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची है और तेल खत्म हो गया है. कब हड़ताल खत्म होगी इसका अंदाजा नहीं है. हड़ताल खत्म होगी तभी अब पेट्रोल आएगा.
"पेट्रोल लेने के लिए लोग आ रहे हैं, लेकिन पेट्रोल खत्म हो गया है. हिट एंड रन के कारण ट्रक बस के ड्राइवर हड़ताल किए हैं. हड़ताल खत्म होगी तभी पेट्रोल आ पाएगा. कब हड़ताल खत्म होगी इसके बारे में नहीं पता है."- किशुन कुमार, पेट्रोल पंप मैनेजर
पढ़ें: JDU सांसद ने हिट एंड रन कानून को बताया गलत, कहा- देश के प्रधानमंत्री में अनुभव की कमी
हिट एंड रन के नए कानून का बिहार में विरोध, बोले ड्राइवर- 'काला कानून के समान, मॉब लिंचिंग का डर'