ETV Bharat / state

Bihar Heatwave Alert: बिहार में रोज टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड.. इन जिलों में भीषण हीटवेव का अलर्ट - मौसम विज्ञान केंद्र पटना

बिहार में बढ़ती गर्मी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. हीट वेव की वजह से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. ज्यादार जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान करीब 45 डिग्री के करीब होने जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में हीट वेव
बिहार में हीट वेव
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:33 AM IST

पटना: पूरा बिहार इन दिनों हीटवेव की चपेट में है और वजह है राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं का प्रवाह. अधिकतम तापमान प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रहा है और बीते 24 घंटे में वैशाली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो पिछले 12 साल में सर्वाधिक है. इससे पूर्व 2011 में जून के महीने में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है और अगले दो दिनों में राहत के आसार भी नहीं बन रहे हैं.

पढ़ें- Bihar Heat Wave Alert: अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा

2 दर्जन से अधिक जिलों में सीवियर हीट वेव: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हीट वेव का असर बना रहेगा. जबकि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने की भी संभावना है. इसी के साथ 11 से 13 जून के बीच प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश कुछ स्थानों पर दर्ज की जा सकती है. शनिवार को एक बार फिर से सभी जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट है और 2 दर्जन से अधिक जिलों में सीवियर हीट वेव के आसार है. पटना, कटिहार, सिवान, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, भोजपुर, वैशाली जैसे 2 दर्जन से अधिक जिले हैं जहां हीट वेव और सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

क्या है औसत अधिकतम तापमान?: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो शनिवार को एक बार फिर से राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है और यह 45 डिग्री के पार भी जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुंद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्व बिहार एवं आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. जिसके प्रभाव से किशनगंज और अररिया के इलाके में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का करें पालन: प्रदेश में हीट वेव की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कहा गया है कि दिन में धूप के समय घर से बाहर ना निकले और यदि निकले तो सिर को ढक कर रखें. घर से बाहर निकले तो प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकले और अपने साथ पानी का बोतल जरूर रखें और नियमित अंतराल पर दो घुट पानी पीते रहे. मौसमी फलों का सेवन करें और फुल स्लीव के सूती कपड़े पहने. इसके अलावा हीट वेव से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें.

पटना: पूरा बिहार इन दिनों हीटवेव की चपेट में है और वजह है राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं का प्रवाह. अधिकतम तापमान प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रहा है और बीते 24 घंटे में वैशाली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो पिछले 12 साल में सर्वाधिक है. इससे पूर्व 2011 में जून के महीने में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है और अगले दो दिनों में राहत के आसार भी नहीं बन रहे हैं.

पढ़ें- Bihar Heat Wave Alert: अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा

2 दर्जन से अधिक जिलों में सीवियर हीट वेव: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हीट वेव का असर बना रहेगा. जबकि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने की भी संभावना है. इसी के साथ 11 से 13 जून के बीच प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश कुछ स्थानों पर दर्ज की जा सकती है. शनिवार को एक बार फिर से सभी जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट है और 2 दर्जन से अधिक जिलों में सीवियर हीट वेव के आसार है. पटना, कटिहार, सिवान, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, भोजपुर, वैशाली जैसे 2 दर्जन से अधिक जिले हैं जहां हीट वेव और सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

क्या है औसत अधिकतम तापमान?: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो शनिवार को एक बार फिर से राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है और यह 45 डिग्री के पार भी जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुंद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्व बिहार एवं आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. जिसके प्रभाव से किशनगंज और अररिया के इलाके में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का करें पालन: प्रदेश में हीट वेव की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कहा गया है कि दिन में धूप के समय घर से बाहर ना निकले और यदि निकले तो सिर को ढक कर रखें. घर से बाहर निकले तो प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकले और अपने साथ पानी का बोतल जरूर रखें और नियमित अंतराल पर दो घुट पानी पीते रहे. मौसमी फलों का सेवन करें और फुल स्लीव के सूती कपड़े पहने. इसके अलावा हीट वेव से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.