पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े एक अपराधी कन्हैया लाल शर्मा को गिरफ्तार किया था. बुधवार को इस मामले में एक खबर आ रही है कि हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी में नागपुर पुलिस की सहायता करने वाले थाना अध्यक्ष अरुण कुमार को डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने फटकार लगायी है. कारण, उन्होंने वरीय अधिकारियों को इतनी बड़ी खबर की जानकारी देर से दी थी.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: ट्रेन के शौचालय में छुपा कर रखी थी शराब, यात्री ने बाथरूम जाने की जिद की तो पीटा फिर कर लिया अगवा
सिटी एसपी से की शिकायतः मिली जानकारी के अनुसार टाउन डीएसपी ने सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा से थाना अध्यक्ष अरुण कुमार की शिकायत भी की है. लापरवाह पदाधिकारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है. दुबारा इस तरह की गलती होने पर सस्पेंड कर देने की भी हिदायत दी गयी है. थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने इस गलती को स्वीकार करते हुए दुबारा गलती नहीं होने का विश्वास पुलिस पदाधिकारियों को दिलाया है.
मामला सिटी एसपी के पासः फिलहाल मामला सिटी एसपी के पास है. सिटी एसपी थाना अध्यक्ष समेत अन्य कर्मियों से इस मामले को लेकर पूछताछ भी करेंगे कि इतने बड़े मामलों की जानाकारी वरीय पदाधिकारी को समय पर क्यों नही दी गई. विभाग से मिली जानाकारी के अनुसार गांधी मैदान के थानाध्यक्ष ने इतने बड़े मामले की सूचना डीएसपी और सिटी एसपी को शाम में दी थी.
क्या था मामलाः महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने जाली नोट के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 30 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट भी बरामद किए गए थे. पूछताछ में उसने बीकानेर निवासी कन्हैयालाल का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर ही महाराष्ट्र पुलिस मंगलवार को कन्हैया को गिरफ्तार करने पटना पहुंची थी. यहां से गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर नागपुर चली गयी.