पटना: राजधानी पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी कहे जाने वाले गोविंद मित्रा रोड (drugs seized from GM road in patna) में ड्रग विभाग के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. गोविंद मित्रा रोड स्थित मथुरा सिने कंपलेक्स के स्वास्तिक फार्मा में कार्रवाई के दौरान कई तरह की अनियमितता सामने आई है. ड्रग विभाग के अधिकारी ने बताया है कि स्वास्तिका फार्मा में दवाओं के रखरखाव में अनियमितता बरती जा रही थी. जिसकी सूचना के आलोक में जब ड्रग विभाग की टीम स्वास्तिक फार्मा पहुंची तो हजारों रुपए के एंटी रेबीज इंजेक्शन के रखरखाव में लापरवाही बरतते हुए दुकान मालिक को रंगे हाथों पकड़ा गया है.
पढ़ें- सुपौल: इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके में नशीली दवा के कारोबार का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार
दवाओं के रख रखाव में अनियमितता: दरअसल विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित स्वास्तिक फार्मा से बिकने वाली दवाइयों के रखरखाव में काफी अनियमितता बरती जाती है. इसी सूचना के आलोक पर सोमवार को ड्रग विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच करने के लिए गोविंद मित्रा रोड स्थित स्वास्तिक फार्मा पहुंची थी. टीम ने पाया कि स्वास्तिक फार्मा से बिकने वाली कई दवाइयों के रखरखाव में काफी अनियमितता बरती जा रही थी. साथ ही साथ इस मेडिकल फार्मा से बिकने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन के रखरखाव में भी घोर लापरवाही देखने को मिली.
पढ़ें- गोपलगंज में एम्बुलेंस हो रही थी शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
हिरासत में मालिक: वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि एंटी रेबीज इंजेक्शन को फ्रिज में रखना पड़ता है. बावजूद इसके स्वास्तिक फार्मा से बिकने वाली एंटी रेबीज की दवाई खुले में पड़ी हुई मिली है. दूसरी ओर कई प्रकार की ऐसी दवाएं हैं जिसके बिल दिखाने में शर्मा मालिक अभी तक विफल साबित हुए हैं. फिलहाल स्वास्तिक फार्मा में खुले में रखी 80 हजार रुपए की दवाओं को जब्त कर लिया गया है और दुकान मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP