पटनाः जिले में बृहस्पतिवार को ड्रग विभाग की ओर से छापेमारी की गई. छापेमारी पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोबिंद मित्रा रोड में दो दवा की दुकानों में की गई. छापेमारी में ड्रग विभाग ने भारी मात्रा में अवैध और नकली दवाएं बरामद किया है. जिसमें दो लाख की दवाइयों को जब्त किया गया है. वहीं, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े- पटना: हाथीदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार
लाखों की दवाइयां बरामद
औषधी विभाग के प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली थी कि पटना के गोविंद मित्रा रोड में टैक्स चोरी करके लाखों की दवाइयां लाई गई है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर सूचना कि सत्यापन के लिए इन दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी में लाखों की दवाइयां बरामद की गई है. इन दवाइयों को बिना टैक्स चुकाए हैं दुकानदार बेचने की फिराक में थे.
वहीं, इस मामले में विभाग की टीम ने दोनों दुकान के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.