पटना: 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जोनल डीआरएम रंजन ठाकुर सोमवार को पटना जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के बाद डीआरएम रंजन ठाकुर ने स्टेशन डायरेक्टर को कई जरूरी निर्देश भी दिए.
चल रहे निर्माणकार्यों का किया निरीक्षण
डीआरएम ने 15 अगस्त को उद्घाटन होने जा रहे एक्सलेटर और फूड कोर्ट के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने जनरल टिकट काउंटर हॉल में सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए बनाए जा रहे लगभग 500 सीटों वाले एसी वेटिंग हॉल के कामकाज को भी देखा. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कहा कि एसी वेटिंग हॉल भी जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
कचड़ा फेंक रहे युवक को लगाई फटकार
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर किसी युवक को कूड़ेदान के बजाय पटरी पर कचड़ा फेंकते देखा. जिसके बाद उन्होंने उस युवक को बुलाकर सबके सामने फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से युवक पर जुर्माना लगाने को भी कहा.
मौके पर डीआरएम के साथ स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार, रेलवे के एसपी, स्टेशन मास्टर समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम रंजन ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर सुरक्षा और साफ-सफाई में कहीं कोई कमी नहीं है.