ETV Bharat / state

पटना : सड़क हादसे में मौत पर बवाल, लोगों ने चालक को पीट-पीटकर मार डाला

करीब दो बजे रात में एक मारुति चालक ने सड़क किनारे डिवाइडर पर मारुति को चढ़ा दिया. जिससे सोये हुए चार लड़के बुरी तरह जख्मी हो गए. तीन की मौत मौके पर ही हो गई.

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 2:41 PM IST

accident

पटनाः राजधानी में बीती रात अनियंत्रित मारुति ने सड़क के किनारे सोये हुए चार युवकों को कुचल दिया. जहां तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मारुति सवार आरोपी चालक की जमकर धुनाई कर दी. उसकी मौत भी पीएमसीएच में हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body
हादसे में मारे गए लोगों के शव

डिवाडर पर सोए हुए थे युवक
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ दाऊद बिगहा इलाके में बीती रात अनियंत्रित मारुति ने चार युवकों को कुचल दिया. ये युवक दाऊद विगहा मुसहरी के निवासी हैं और रोजाना की तरह सड़क किनारे डिवाडर पर सोए हुए थे. अचानक करीब दो बजे रात में एक मारुति चालक ने सड़क किनारे डिवाइडर पर मारुति को चढ़ा दिया. जिससे सोये हुए चार लड़के बुरी तरह जख्मी हो गए. तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एक गम्भीर रूप से घायल है.

accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

चालक की पीएमसीएच में मौत
घटना से आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर मारुति को अपने कब्जे में लिया और मारुति चालक की जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित भीड़ से चालक को निकालकर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हंगामा करते लोग और बयान देते एसएसपी

परिजनों को मिला मुआवजा
पटना सिटी के एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि कुचले चार युवकों में तीन की मौत हो गई है. एक घायल है मारुति में चालक के साथ सवार कई अन्य लोग भी घायल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चालक की मौत हो गई है. वहीं, जेडीयू के विधायक अरुण मांझी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवारों को चार लाख रुपये सरकारी राशि, बीस हज़ार रुपये अंत्योष्टि और तीन हजार रुपये कबीर अंत्योष्टि की राशि बांटी.

पटनाः राजधानी में बीती रात अनियंत्रित मारुति ने सड़क के किनारे सोये हुए चार युवकों को कुचल दिया. जहां तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मारुति सवार आरोपी चालक की जमकर धुनाई कर दी. उसकी मौत भी पीएमसीएच में हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body
हादसे में मारे गए लोगों के शव

डिवाडर पर सोए हुए थे युवक
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ दाऊद बिगहा इलाके में बीती रात अनियंत्रित मारुति ने चार युवकों को कुचल दिया. ये युवक दाऊद विगहा मुसहरी के निवासी हैं और रोजाना की तरह सड़क किनारे डिवाडर पर सोए हुए थे. अचानक करीब दो बजे रात में एक मारुति चालक ने सड़क किनारे डिवाइडर पर मारुति को चढ़ा दिया. जिससे सोये हुए चार लड़के बुरी तरह जख्मी हो गए. तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एक गम्भीर रूप से घायल है.

accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

चालक की पीएमसीएच में मौत
घटना से आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर मारुति को अपने कब्जे में लिया और मारुति चालक की जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित भीड़ से चालक को निकालकर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हंगामा करते लोग और बयान देते एसएसपी

परिजनों को मिला मुआवजा
पटना सिटी के एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि कुचले चार युवकों में तीन की मौत हो गई है. एक घायल है मारुति में चालक के साथ सवार कई अन्य लोग भी घायल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चालक की मौत हो गई है. वहीं, जेडीयू के विधायक अरुण मांझी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवारों को चार लाख रुपये सरकारी राशि, बीस हज़ार रुपये अंत्योष्टि और तीन हजार रुपये कबीर अंत्योष्टि की राशि बांटी.

Intro:राजधानी पटना में विती रात अनियंत्रित मारुति ने अपनी गति खोते हुए सड़क के किनारे सोये हुए चार युवकों को कुचला जँहा तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,एक कि स्तिथि काफी चिंताजनक बताई जा रही है।इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने मारुति सवार आरोपी चालक की जमकर धुनाई की जँहा उसकी भी मौत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो चुकी है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


Body:स्टोरी:-मौत की रात।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-26-06-019.
एंकर:-पटना सिटी,अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ दाऊद बिगहा इलाके में विती रात अनियंत्रित मारुति ने चार युवकों को कुचल दिया जँहा तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।ये सभी युवक दाऊद विगहा के मुसहरी के निवासी है और प्रतिदिन की तरह सड़क किनारे डिवाडर पर सोते थे।मरने बाले तीनो युवकों को क्या पता था कि आज हमारी मौत की रात होगी, करीब दो बजे मारुति चालक की लापरवाही से सड़क किनारे डिवाइडर पर मारुति को चढ़ा दिया जँहा सोये चार लड़कों को कुचल दिया जँहा तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल है।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर मारुति को अपने कब्जे में लिया और मारुति चालक की जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया है और गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया।मौके पर पहुँची पुलिस आक्रोशित भीड़ से चालक को निकालकर ईलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पटना सिटी के एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि कुचले चार युवकों में तीन की मौत हो गई है एक घायल है साथ मारुति सवार चालक के साथ उसमे सवार कई लोग घायल है जिसकी ईलाज अस्पताल में चल रहा है जिसमे चालक की मौत हो गई है।बही जेडीयू के विधायक अरुण मांझी घटनास्थल पर पहुँच मृतक के पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये सरकार की राशि,बीस हज़ार रुपये अंत्योष्टि और तीन हजार रुपये पार्षद के द्वारा कबीर अंत्योष्टि की राशि वितरण किया गया।
बाईट(बलिराम चौधरी एएसपी पटना सिटी और अरुण मांझी विधायक जेडीयू)


Conclusion:चार लोगों को मारुति ने कुचला।
Last Updated : Jun 26, 2019, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.