पटना: बदलते परिवेश में एक ओर जहां नई-नई टेक्नोलॉजी का इजाद हो रहा है. अंग्रेजी इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि हर चीज में अंग्रेजी का जोर पड़ गया है. तो वहीं दूसरी तरफ पटना हाईकोर्ट अस्पताल में कार्यरत डॉ सुधांशु आज भी मरीजों की पर्ची हिंदी में ही लिखते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे दिल में है. हिंदी हर भाषाओं की जननी है और हिंदुस्तान की भाषा है. इसे ज्यादा से ज्यादा फैलाने की जरूरत है.
मरीजों को होती थी परेशानी
डॉ सुधांशु जब 1983 में पीएमसीएच में पढ़ाई कर रहे थे, तो अपने सीनियर डॉक्टरों को अंग्रेजी में उसके डायग्नोसिस का तरीका लिखते थे. तब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मरीज दूसरों से वह पर्ची पढ़ाने के लिए देते थे. ऐसे में उसी वक्त से उन्होंने संकल्प किया कि जब भी मैं कभी पर्ची लिखूंगा, तो दवा खाने के तरीके और सारे डायग्नोसिस हिंदी में ही लिखूंगा. ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. दवाई का नाम तो अंग्रेजी में होता ही है, लेकिन दवा खाने का तरीका हिंदी मे लिखेंगें. तब से आज तक वह हिंदी मे ही मरीजों की पर्ची लिखते है.
अंग्रेजी को ज्यादा तरजीह देते हैं लोग
मरीजों की परेशानियों को देखते हुए डॉ सुधांशु ने हिंदी में लिखने का संकल्प ले लिया. लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अंग्रेजी को अपने लाइफ स्टाइल में बदल डाला है. वह अंग्रेजी को ज्यादा महत्व देते हैं. हर चीज में अंग्रेजी को ही ज्यादा तरजीह देते हैं. ऐसे में उन सब को डॉक्टर सुधांशु से प्रेरणा लेने की जरूरत है कि हिंदी भाषी देश में और खासकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों से ज्यादा से ज्यादा हिंदी में बात करनी चाहिए.
हिंदी बोलने वाले को कम पढ़ा लिखा समझा जाता है
बहरहाल आज हिंदी दिवस है और पूरे देश भर में हिंदी दिवस को लेकर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन सभी कार्यक्रम में हिंदी भाषा को आगे ले जाने और उसे ग्रहण करने के लिए तरह-तरह के संकल्प लिए जा रहे हैं. लेकिन जिस तरह से 21वीं सदी में अंग्रेजी लाइफस्टाइल सिर चढ़कर बोल रहा है. वहां हिंदी बोलने वाले को कम पढ़ा लिखा समझा जाता है. जबकि अंग्रेजी बोलने वाले को ज्यादा पढ़ा लिखा माना जाता है. ऐसे में जरूरत है हर किसी को हिंदी भाषा को तरजीह देने की.