नई दिल्ली/पटना: विधानसभा के सत्र में तेजस्वी यादव के गायब रहने पर राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के लिए राजनीति सेवा के लिए नहीं मेवा के लिए है.
संजय जायसवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार को लेकर पूरे देश के लोग चिंतित हैं. लेकिन प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कोई पता तक नहीं था. तेजस्वी यादव के लिए जब कोई काम नहीं रहता तभी राजनीति में सक्रिय रहते हैं. इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं. इसके साथ ही 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हार तय है.
'यह इनके घर का दल है'
इस विधानसभा सत्र में सेनापति के बिना ही विपक्ष है? इस सवाल के जवाब देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष हमेशा बिना सेनापति के ही रहा है. यह इनके घर का दल है. तेजस्वी यादव नहीं हैं तो इनके परिवार का ही कोई सदस्य सेनापति बन जाएगा. तेजस्वी यादव कहां हैं? राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद कह रहे हैं वो मुजफ्फरपुर छोड़ कर क्रिकेट में व्यस्त हैं तो वो वहीं होंगे. तेजस्वी यादव ऐसे ही विपक्ष का भूमिका निभाते रहे. बिहार का इसमें भला है.