पटना: वरिष्ठ फिजीशियन और पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें किसी तरह कोई दिक्कत नहीं है. राजेन्द्र नगर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि वैक्सीन आने को बाद से जहां देश को कोरोना से लड़ने में असानी मिली है. वहीं आम लोगों को इस बीमारी से निजात पाने में आसानी होगी.
15 अन्य लोगों ने भी लिया टीका
डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी के साथ ही डॉ. दीपिका तेजस्वी और पटना की प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञ किरण शरण ने भी राजेन्द्र नगर अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन ली. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुडे़ 15 अन्य लोगों ने भी कोरोना का टीका लिया.
ये भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड की तरह नौबतपुर से लापता दो भाइयों के मामले को भी सुलझाए पुलिस - संजय जायसवाल
फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जा रहा वैक्सीन
सभी लोगों ने कोरोना का टीका लेने के बाद कहा कि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. बता दें 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है.