ETV Bharat / state

जहरीला पदार्थ निगलने से एक दर्जन मवेशियों की मौत, पशुपालकों में हाहाकार

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:15 PM IST

पटना के मोकामा टाल क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक मवेशियों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी पुलिस मैके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

maveshi
maveshi

पटनाः मोकामा टाल क्षेत्र के रामनगर गांव में पशु पालकों पर कहर टूट पड़ा है. गांव के एक दर्जन मवेशियों की जहरीली वस्तु खाने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने खेत में जहर का छिड़काव कर दिया था. जब मवेशियों ने घास को खाया, तब उनकी हालत खराब हो गयी और देखते ही देखते एक दर्जन मवेशियों ने दम तोड़ दिया.

पशु पालकों पर टूटा कहर
घटना के बाद पशु पालकों में हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर गांव के टाल इलाके में खेत मालिक की ओर से फसल लगाया गया था. जिसमें मवेशी फसल खा लिए थे. जिसके बाद मवेशी मालिक अपने मवेशी को घर पर बांध दिए थे. तभी से मवेशियों की हालत खराब होने लगी. तब उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया और इलाज शुरू हुआ. तब तक मवेशी दम तोड़ने लगे. वहीं घटना की सूचना घोसवारी थाने को दी गई.

एक दर्जन मवेशियों की गई जान
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी पुलिस मैके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पशु पालकों की दबंगई से ऊब कर खेत मालिक ने फसल में कीट नाशक का छिड़काव कर दिया और फसल खाते ही मवेशियों की मौत होनी शुरू हो गयी.

पटनाः मोकामा टाल क्षेत्र के रामनगर गांव में पशु पालकों पर कहर टूट पड़ा है. गांव के एक दर्जन मवेशियों की जहरीली वस्तु खाने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने खेत में जहर का छिड़काव कर दिया था. जब मवेशियों ने घास को खाया, तब उनकी हालत खराब हो गयी और देखते ही देखते एक दर्जन मवेशियों ने दम तोड़ दिया.

पशु पालकों पर टूटा कहर
घटना के बाद पशु पालकों में हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर गांव के टाल इलाके में खेत मालिक की ओर से फसल लगाया गया था. जिसमें मवेशी फसल खा लिए थे. जिसके बाद मवेशी मालिक अपने मवेशी को घर पर बांध दिए थे. तभी से मवेशियों की हालत खराब होने लगी. तब उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया और इलाज शुरू हुआ. तब तक मवेशी दम तोड़ने लगे. वहीं घटना की सूचना घोसवारी थाने को दी गई.

एक दर्जन मवेशियों की गई जान
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी पुलिस मैके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पशु पालकों की दबंगई से ऊब कर खेत मालिक ने फसल में कीट नाशक का छिड़काव कर दिया और फसल खाते ही मवेशियों की मौत होनी शुरू हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.