पटनाः बिहार की राजधानी पटना (Double Murder In Patna) में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक दंपति (Husband Wife Killed In Patna) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, इस गोलीबारी में दंपति के भतीजे समेत तीन किशोर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति को उतारा मौत के घाट
खुसरूपुर में जमीन विवाद में पति पत्नी की हत्या: पटना के लोदीपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार और उनकी पत्नी मंजू देवी की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में भूषण सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह 22 वर्ष और बैजू सिंह के पुत्र सुधीर कुमार 12 वर्ष भी घायल हैं. परिजनों ने बताया कि रात करीब 10 बजे घर पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. यह देखकर अरुण सिंह जान बचाने के लिए छत पर छिप गए. लेकिन अपराधी उन्हें ढूंढते हुए छत पर पहुंच गए और उनके सिर में गोली मार दी. इसके बाद दूसरे घर में घुसकर अरुण सिंह की पत्नी मंजू देवी की भी गोली मार दी. वहीं, देर रात गोलीबारी की इस घटना से गांव में दहशत फैल गई. गांव वालों के अनुसार हमलावरों ने तकरीबन एक सौ राऊंड फायरिंग की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
"अरुण सिंह का पड़ोसी बैधु सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी. लेकिन पुलसि ने कोई एक्शन नहीं लिया. जमीन नापी के बाद दोनों पड़ोसी में तनाव और बढ़ गया. इसके बाद बैधु सिंह ने अरुण सिंह और उनकी पत्नी की हत्या करा दी. इन लोगों ने अपराधियों को बाहर से बुलाया था" - परिजन
पुलिस को थी पड़ोसी से विवाद की जानकारीः परिजनों ने के मुताबिक मृतक अरुण सिंह के पड़ोसी बैधु सिंह से जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी. जमीन की नामी होने के बाद अरुण सिंह और पड़ोसी बैधू सिंह में तनाव हो गया और तनाव बढ़ कर खूनी खेल में तब्दील हो गया. वहीं, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जमीन विवाद में पड़ोसी से तनाव था, जिसकी लिखित सूचना पूर्व में ही थाना को दी गई थी. इस मामले में पुलिस लावरवाह बनी रही और विवाद के नापी के बाद तनाव में पड़ोसी ने दंपति की हत्या करा दी.
''हमें सूचना मिली थी कि खुसरूपुर क्षेत्र के मंसूरपुर लोदीपुर गांव में दो लोगों को गाली लगी है और एक घायल है. हम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार ने बताया कि बच्चों की आपसी लड़ाई में यह विवाद इतना बढ़ा. दोनों परिवार आमने सामने रहते हैं.'' - चंद्र भानु, एसएचओ, खुसरूपुर
ये भी पढ़ें : पटना में डॉक्टर की हत्या, घर लौटने के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना
बख्तियारपुर-पटना फोरलेन जामः घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ बख्तियारपुर-पटना फोरलेन जाम कर दिया. इसके बाद ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, एसडीओ मुकेश रंजन और एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया गया और हाइवे पर परिचालन को सामान्य कराया. परिजनों ने जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तारी करने की मांग की है. उधर सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः छपरा में प्रसव पीड़िता की गयी जान, मौत के बाद परिजनों का हंगामा