पटनाः बिहार के पटना में डबल मर्डर (double murder in patna) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से हथियार और बाइक बरामद की गई है. इसकी जानकारी पटना सिटी एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को दी. बताया कि 24 फरवरी को दो लोगों की हत्या में यह कार्रवाई की गई है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, बेटे का आरोप- भाजपा MLC की धमकी के कारण पिता की गई जान
24 फरवरी को हुई थी हत्याः घटना बीते 24 फरवरी को बाइपास थाना क्षेत्र की है. जहां गोदराम मर्ची के पास दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान जिले के मेंहदीगंज निवासी संजीव कुमार और राजेश कुमार के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतक के पड़ोसी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. विकास ने पूरी प्लानिंग के तहत दोनों की हत्या की थी. हत्या के दिन संजीव के साथ राजेश भी मौजूद था, इसलिए गवाह खत्म करने के लिए राजेश की भी हत्या कर दी.
खुन्नस के कारण की हत्याः आरोपी विकास ने पुलिस को गुमराह करने का काम किया है. हलांकि पुलिस की लगातार छापेमारी में गिरफ्तारी के बाद उसने अपना जुर्म कबूला है. विकास ने ही संजीव और राजेश की गोली मारकर हत्या की थी. घटना के बाद संजीव का चेहरा बुरी तरह से कुचला दिया गया था. संजीव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, जिस कारण विकास की उससे नहीं बनती थी. साथ ही विकास का अवैध संबंध भी था, जिस कारण संजीव उसे गाली देता. इसी बात की खुन्नस के कारण संजीव की हत्या कर दी.
गोली मारकर दो लोगों की हत्याः विकास ने एक वर्ष पूर्व ही संजीव को खत्म करने का प्लान बना लिया था. कई बार कोशिशें की लेकिन असफल रहा. पड़ोसी होने के नाते संजीव के बारे में पूरा डिटेल रखता था. घटना के दिन संजीव की हत्या करने गया था, लेकिन संजीव के साथ राजेश भी था. दोनों अपने गांव जा रहे थे. विकास ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, लेकिन फिर लौटकर संजीव के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया. इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और बाइक जब्त की गई है.
"24 फरवरी को दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने आपसी खुन्नस में संजीव की हत्या की, लेकिन साथ में राजेश भी था तो उसे भी मारना पड़ा ताकि कोई गवाह नहीं हो. घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रह था. पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हथियार और बाइक बरामद की गई है." -संदीप सिंह, सिटी एसपी, पटना