पटनाः 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉग स्क्वायड शो और बैंड शो का आयोजन (Dog squad Show In Patna) किया गया. इस दौरान पटना के गांधी मैदान में इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. मौके पर मौजूद डॉग स्क्वायड और बिहार पुलिस बैंड की टीम ने एक से एक करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस सप्ताह 2022: बेस्ट पुलिसिंग के लिए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह सम्मानित
दरअसल, बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉग शो और बैंड शो का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद बिहार पुलिस बैंड पार्टी ने अपने बैंड का प्रदर्शन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं दूसरी ओर तेलंगाना के हैदराबाद से आई डॉग स्क्वायड की टीम (Hyderabad Dog Squad Team) ने अपने करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया.
इस डॉग शो के दौरान दस्ते ने जमीन में गड़े हुए मादक पदार्थों को ढूंढ निकाला. साथ ही बैग में चोरी-छिपे शराब की खेप ले जा रहे लोगों को हजारों की भीड़ में से ढूंढ निकाला. इसके अलावा डॉग शो के दौरान टीम ने कई अन्य बेहतरीन प्रदर्शन किए.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस सप्ताह: आज गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन, अंतिम दिन CM नीतीश पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित
वहीं, इस शो के बारे में जानकारी देते हुए सीआईडी के आईजी अमृतराज ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस दौरान इनडोर और आउटडोर कार्यक्रम किए जाएंगे. इसी कड़ी में आउटडोर प्रोग्राम के तहत पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉग शो और बिहार पुलिस बैंड शो का आयोजन किया गया.
अमृतराज ने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच डॉग स्क्वायड की टीम के कार्यों को दिखाना था. इस मौके पर मौजूद वेल ट्रेंड डॉग स्क्वायड की टीम ने बहुत ही बेहतरीन और उम्दा प्रदर्शन किया है. जिसकी तारीफ पटना के गांधी मैदान में इस शो को देख रहे हैं लोगों ने भी जमकर की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP