ETV Bharat / state

पटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने और मानदेय बढ़ाने की मांग - warning of strike in IGIMS

पटना एम्स और आईजीआईएमएस में डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. एम्स में डॉक्टरों ने जहां 20 बेड डॉक्टर के लिए सुरक्षित रखने की मांग की है. वहीं, आईजीआईएमएस में डॉक्टरों ने कोरोना काल में काम करने के कारण अलग से मानदेय बढ़ाने की मांग की है.

Doctors warn of strike in Patna AIIMS and IGIMS
Doctors warn of strike in Patna AIIMS and IGIMS
author img

By

Published : May 21, 2021, 3:14 PM IST

Updated : May 21, 2021, 3:22 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के बीच पटना एम्स और आईजीआईएमस में डॉक्टरों ने चेतावनी दी है. एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में 20 डॉक्टर के लिए बेड रिजर्व किए जाने की मांग की है. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर एम्स के 300 रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. साथ ही आईजीआईएमएस में इंटर्न डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी

इन डॉक्टरों का कहना है कि कोविड काल में मरीजों का इलाज करते हुए अपनी मांग को जारी रखेंगे. साथ ही इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में दिन रात हम सभी मरीजों की इलाज कर रहे हैं. इसलिए अन्य राज्यों की तरह ही अलग से मानदेय मिलना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

कोरोना मरीजों का इलाज नहीं होगा प्रभावित
डॉक्टर नवनीत कुमार का कहना है कि हमलोग लगातार 15 दिनों से कोविड वार्ड में काम कर रहे हैं, जब सरकार ने आईजीआईएमएस को कोविड अस्पताल बनाया है तो अन्य प्रदेशों की तरह कोरोना मरीजों की इलाज के लिए हमलोगों का भी मानदेय बढ़ना चाहिए. हम सभी डॉक्टर लगातार कोरोना मरीज का इलाज कर रहे हैं लेकिन सरकार ने किसी तरह का इंश्योरेंस भी नहीं दिया है. वहीं, डॉक्टर नीलेश का कहना है कि ये हड़ताल सांकेतिक है. इस हड़ताल में कोरोना मरीजों का इलाज हमलोग प्रभावित नहीं होने देंगे, लेकिन संस्थान का जो रवैया है, वो गलत है. संस्थान के निदेशक हमारी मांगों को नहीं सुन रहे हैं, इसीलिए आज से हमलोग मजबूर होकर सांकेतिक हड़ताल किए हैं.

पटना: कोरोना महामारी के बीच पटना एम्स और आईजीआईएमस में डॉक्टरों ने चेतावनी दी है. एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में 20 डॉक्टर के लिए बेड रिजर्व किए जाने की मांग की है. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर एम्स के 300 रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. साथ ही आईजीआईएमएस में इंटर्न डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी

इन डॉक्टरों का कहना है कि कोविड काल में मरीजों का इलाज करते हुए अपनी मांग को जारी रखेंगे. साथ ही इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में दिन रात हम सभी मरीजों की इलाज कर रहे हैं. इसलिए अन्य राज्यों की तरह ही अलग से मानदेय मिलना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

कोरोना मरीजों का इलाज नहीं होगा प्रभावित
डॉक्टर नवनीत कुमार का कहना है कि हमलोग लगातार 15 दिनों से कोविड वार्ड में काम कर रहे हैं, जब सरकार ने आईजीआईएमएस को कोविड अस्पताल बनाया है तो अन्य प्रदेशों की तरह कोरोना मरीजों की इलाज के लिए हमलोगों का भी मानदेय बढ़ना चाहिए. हम सभी डॉक्टर लगातार कोरोना मरीज का इलाज कर रहे हैं लेकिन सरकार ने किसी तरह का इंश्योरेंस भी नहीं दिया है. वहीं, डॉक्टर नीलेश का कहना है कि ये हड़ताल सांकेतिक है. इस हड़ताल में कोरोना मरीजों का इलाज हमलोग प्रभावित नहीं होने देंगे, लेकिन संस्थान का जो रवैया है, वो गलत है. संस्थान के निदेशक हमारी मांगों को नहीं सुन रहे हैं, इसीलिए आज से हमलोग मजबूर होकर सांकेतिक हड़ताल किए हैं.

Last Updated : May 21, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.