रांची/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. आए दिन उनका स्वास्थ्य खराब रहता है. मंगलवार को उन्हें दांत दर्द की शिकायत हुई. बढ़ती परेशानी को देखते हुए डेंटल विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर बी प्रजापति ने उनके दो दांत निकाल दिए हैं.
दांत निकालने के बाद डॉक्टर बी प्रजापति ने बताया कि लालू यादव का मसूड़ा काफी कमजोर हो गया था, जिस वजह से उनके दांत हिलने लगे थे. इसलिए दोनों दातों में परेशानी बढ़ रही थी. समस्या को देखते हुए उनके दांतों को निकाल दिया गया है. फिलहाल, उनकी तबीयत सामान्य है.
दो मोलर दांतों को निकाला गया
जानकारी के मुताबिक लालू यादव के दो मोलर दांत निकाले गए हैं. डॉक्टर बी प्रजापति ने बताया कि 24 घंटे तक उन्हें खाने-पीने के लिए परहेज बताया गया है. सिर्फ मुलायम और ठंडे भोजन का ही सेवन करने के लिए कहा गया है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि पिछले दो दिनों से उनके दांतों में सिहरन हो रही थी. सिहरन को देखते हुए दवा दी गई थी, लेकिन आराम नहीं होने के कारण डेंटल विभाग के डॉक्टरों से संपर्क किया गया. जहां डॉक्टर बी प्रजापति ने उनके नीचे के दो मोलर दांतों को निकालने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे इंदौर, शहर की स्वच्छता के हुए कायल
कमजोर हो गया था लालू यादव का मसूड़ा
लालू यादव को पुलिस की निगरानी के बीच रिम्स के पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग तक ले जाया गया. जहां डॉक्टर बी प्रजापति ने उनके दोनों दांतों को निकाला. वहीं, लालू यादव के साथ डॉक्टर उमेश प्रसाद और डीके झा भी मौजूद रहे. फिलहाल उनका स्वास्थ्य सामान्य बताया गया है. दांत निकालने का मुख्य कारण उनके मसूड़े का कमजोर होना बताया जा रहा है.