पटना: राजधानी पटना के लगभग सभी मोहल्लों में अब डेंगू पांव पसार चुका है. हर रोज करीब 5000 से ज्यादा लोग डेंगू का टेस्ट करा रहे हैं. हालांकि सरकारी आंकड़े इससे काफी कम हैं लेकिन सरकारी अस्पतालों से ज्यादा अन्य निजी अस्पतालों और लैब्स में डेंगू पीड़ित जांच कराने पहुंच रहे हैं. हालांकि डेंगू के रोकथाम के कई उपाय हैं. ईटीवी भारत ने इसके लिये डॉक्टर और एक्सपर्ट से बातचीत की और जाना इस समस्या से बचने का उपाय और इसका इलाज.
डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि डेंगू से बचने के उपाय बहुत ही आम है और इसकी जानकारी हर एक व्यक्ति को होनी चाहिये. डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने डेंगू से बचने के कई सारे उपाय बताये. आईये जानते हैं इन उपायों को:
- अपने आसपास किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें.
- अगर बुखार हो तो अपने प्लेटलेट्स पर ध्यान दें और पर्याप्त मात्रा में नारियल पानी और ओआरएस का घोल लेते रहें.
- बुखार होने पर सिर्फ पैरासिटामॉल की गोली लेनी है ना कि डिस्प्रिन, एस्प्रिन या निमेसुलाइड की.
- इसके साथ ही अगर आप बकरी का दूध ले रहे हैं तो बिना उबाले उसे ना पिए.
- अगर पपीते के रस से बनी गोली खा रहे हैं तो उसके साथ पपीते का रस लेना जरूरी है क्योंकि इससे दूसरी परेशानी भी हो सकती है.
साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान
वहीं, बड़ी संख्या में डेंगू रोगियों की मदद कर रहे और उनकी फ्री जांच करा रहे समाजसेवी मुकेश हिसारिया कहते हैं कि अगर डेंगू हो भी जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका इलाज बेहद आसान है. अब लगभग सभी को इसके इलाज की जानकारी भी है. प्लेटलेट्स पर विशेष ध्यान देना चाहिये और पर्याप्त मात्रा में नारियल पानी लेते रहना है. उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर के सभी कमरों के साथ बाथरूम की सफाई पर भी विशेष ध्यान दें क्योंकि यही वह जगह है जो अक्सर हम छोड़ देते हैं. जबकि वहां घर का हर सदस्य जाता है और वहां डेंगू मच्छर के होने की और डेंगू से प्रभावित होने की आशंका ज्यादा रहती है.
नारियल पानी और ओआरएस काफी उपयोगी है
बता दें कि बारिश से हुये जलजमाव के बाद डेंगू ने पटना को पूरी तरह अपनी आगोश में ले रखा है. हालांकि इसके लिये जलजमाव और मौसम के साथ ही लोगों के रहन सहन का तरीका भी बहुत हद का जिम्मेदार है, जिस कारण डेंगू अब हर मोहल्ले में पहुंच गया है. लोगों को जिस हद तक सावधानी बरतनी चाहिए, वह नहीं बरत रहे. यही वजह है कि आए दिन बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कई लोगों की मौत भी डेंगू से हो चुकी है. डॉक्टर ने बताया कि अगर डेंगू हो भी जाए तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. 5 दिनों में डेंगू का बुखार अपने आप खत्म हो जाता है. इस बीच साधारण पैरासिटामॉल और ओआरएस के साथ नारियल पानी किसी जादुई छड़ी की तरह काम करता है.