पटनाः सूबे के सभी बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स आज एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. पीएमसीएच, एनएमसीएच, एनएमसीएच,एसकेएमसीएच, डीएमसीएच समेत सभी 9 मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं बाधित हैं. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को इससे अलग रखा गया है. पीएमसीएच में जुनियर डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद करवा दिया. इससे मरीजों की लंबी कतार लग गयी है.
कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर परिबहा मुखर्जी पर हुए हमले के विरोध में पटना के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हमलावर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
- राज्यभर के जूनियर डॉक्टर गए हड़ताल पर
- सुबह 7 बजे से सभी डॉक्टर गए हड़ताल पर हैं
- सभी विभागों के ओपीडी पर पड़ेगा असर
- पश्चिमबंगाल में डॉक्टर की पिटाई के विरोध में हड़ताल
- एनआरएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की हुई थी पिटाई
- सभी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा रहेगी ठप
- इमरजेंसी और आईसीयू छोड़कर सभी सेवाएं हुई बाधित
- मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा की मांग
- दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
मालूम हो कि महानगर कोलकाता के अस्पतालों में से एक नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बीते सोमवार की रात एक रोगी की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिसमें एक डॉक्टर परिबहा मुखर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है.