ETV Bharat / state

बिहार के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप, IMA का ऐलान - ETV Bharat Bihar

अगर आप बिहार में रहते हैं और मंगलवार को सरकारी अस्पताल जाना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप जाएं और आपको खाली हाथ लौटना पड़े. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Doctors strike Etv Bharat
Doctors strike Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 8:30 AM IST

पटना : पूर्णिया में सर्जन डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस की उपस्थिति में डॉ राजेश पासवान के ऊपर हमला हुआ है. इस प्रकार की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. ऐसे में इसके विरोध में मंगलवार 21 नवंबर को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इमरजेंसी कार्य छोड़कर शेष सभी कार्य ठप रहेंगे.

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि आईएमए की बिहार शाखा घटना की घोर भर्तसना करता है. बिहार सरकार से मांग की है कि सभी दोषियों पर बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के अंतर्गत तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई हो. इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 में एपिडेमिक डिजीज कानून 2020 के प्रावधानों को भी अविलंब अंतर्निहित किया जाए. ताकि चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सकों के विरुद्ध हो रही हिंसा की घटना पर प्रभावी रोक लग सके.

'इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बंद रहेंगे' : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने कहा है कि उन लोगों का प्रतिनिधिमंडल पिछले दो वर्षों से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार अनुरोध कर चुका है. लेकिन बार-बार केवल आश्वासन मिला है और अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में मंगलवार 21 नवंबर को राज्य के सभी चिकित्सीय संस्थान में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बंद रहेंगे. इसके बाद आगे की क्रिया के लिए एक्शन कमेटी टीम की विस्तारित बैठक 22 नवंबर को शाम में की जाएगी और आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी.

पटना : पूर्णिया में सर्जन डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस की उपस्थिति में डॉ राजेश पासवान के ऊपर हमला हुआ है. इस प्रकार की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. ऐसे में इसके विरोध में मंगलवार 21 नवंबर को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इमरजेंसी कार्य छोड़कर शेष सभी कार्य ठप रहेंगे.

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि आईएमए की बिहार शाखा घटना की घोर भर्तसना करता है. बिहार सरकार से मांग की है कि सभी दोषियों पर बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के अंतर्गत तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई हो. इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 में एपिडेमिक डिजीज कानून 2020 के प्रावधानों को भी अविलंब अंतर्निहित किया जाए. ताकि चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सकों के विरुद्ध हो रही हिंसा की घटना पर प्रभावी रोक लग सके.

'इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बंद रहेंगे' : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने कहा है कि उन लोगों का प्रतिनिधिमंडल पिछले दो वर्षों से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार अनुरोध कर चुका है. लेकिन बार-बार केवल आश्वासन मिला है और अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में मंगलवार 21 नवंबर को राज्य के सभी चिकित्सीय संस्थान में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बंद रहेंगे. इसके बाद आगे की क्रिया के लिए एक्शन कमेटी टीम की विस्तारित बैठक 22 नवंबर को शाम में की जाएगी और आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

Bihar News : पूर्णिया में Video Calling के जरिए डॉक्टर करा रही थी ऑपरेशन, कट गई नस.. मरीज की मौत

देख लीजिए विधायक जी.. आपके स्वागत में मशगूल रहा अस्पताल प्रबंधन, मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

Last Updated : Nov 21, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.