पटना (बाढ़): स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज प्रधान सचिव के आदेश पर एसडीएम सुमित कुमार ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम के निरीक्षण से डॉक्टर और कर्मियों में हड़कंप मच गया.
कई वार्डों का निरीक्षण
अस्पताल में पहुंचते ही एसडीएम ने सबसे पहले गंदगी और बेड पर गंदे चादर देखकर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, एसनसीयू सहित दूसरे वार्डों का भी निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी में तैनात डॉक्टर और कर्मी ड्यूटी से गायब थे. इसके बाद तो एसडीएम सुमित कुमार ने सभी को कारण बताओं नोटिस करने की बात कही. साथ ही सभी का अटेंडेंस काट दिया गया.
दोषी पर कार्रवाई का भरोसा
दूसरी तरफ, प्रसव विभाग से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जब एसडीएम वार्ड में पहुंचे तो, मरीजों ने उनसे गंदे चादर और खाना नहीं मिलने की बात कही. एसडीएम ने मरीजों को जल्द ही सब कुछ ठीक होने और दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिया.