ETV Bharat / state

डोमिनोज किचन का निरीक्षण करने पहुंचे पटना DM, ऑड-ईवन फॉर्मूले पर कही ये बात

बुधवार से राजधानी पटना में कुछ रियायतें दी गई हैं. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. डीएम खुद सड़कों पर उतर कर दुकानों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं.

डोमिनोज
डोमिनोज
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 2:33 PM IST

पटना: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बंद हुए ऑनलाइन फूड सप्लाई चेन को खुलवाने जिलाधिकारी कुमार रवि बुधवार को एग्जीबिशन रोड के डोमिनोज पिज्जा हट पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने डोमिनोस किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने पिज्जा की होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के आदेश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने पटना में शुरू हुए ऑटो के ऑड ईवन फॉर्मूला पर भी प्रतिक्रिया दी.

PATNA
एग्जीबिशन रोड का नजारा

जिलाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉयज को हर डिलीवरी के बाद सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिया गया है. इसके साथ ही जिस बॉक्स में पिज्जा लोगों के घर तक जाएगा उसे डिलीवरी के तुंरत बाद सैनिटाइज करने को कहा गया है. डिलीवरी बॉय को ग्लब्स और मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. डीएम कुमार रवि ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सार्वजनिक वाहनों को सड़कों पर चलने को लेकर ऑड ईवन फॉर्मूला अपनाया गया है.

PATNA
डोमिनोज किचन का निरीक्षण करने पहुंच DM

फॉर्मूले के तहत होगा परिचालन- डीएम
डीएम कुमार रवि ने साफ कहा कि ऑड ईवन फॉर्मूला के तहत ही ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाले रेस्टोरेंट भी अपने सार्वजनिक गाड़ियों का परिचालन फूड सप्लाई के लिए करेंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेश के आलोक में सार्वजनिक बस, ऑटो और रिक्शा भी सड़कों पर चलेंगे.

ऑटो रिक्शा चालकों को दोगुना किराया वसूलने की छूट
वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक संघ के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जो भी ऑटो चालक या ई-रिक्शा चालक पहले 4 सवारियां लेकर चला करते थे, अब वह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए केवल 2 सवारियां लेकर ही चलेंगे. हालांकि, इस दौरान ऑटो रिक्शा चालकों और ई-रिक्शा चालको को सवारियों से दोगुना किराया वसूलने की छूट रहेगी.

पटना: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बंद हुए ऑनलाइन फूड सप्लाई चेन को खुलवाने जिलाधिकारी कुमार रवि बुधवार को एग्जीबिशन रोड के डोमिनोज पिज्जा हट पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने डोमिनोस किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने पिज्जा की होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के आदेश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने पटना में शुरू हुए ऑटो के ऑड ईवन फॉर्मूला पर भी प्रतिक्रिया दी.

PATNA
एग्जीबिशन रोड का नजारा

जिलाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉयज को हर डिलीवरी के बाद सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिया गया है. इसके साथ ही जिस बॉक्स में पिज्जा लोगों के घर तक जाएगा उसे डिलीवरी के तुंरत बाद सैनिटाइज करने को कहा गया है. डिलीवरी बॉय को ग्लब्स और मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. डीएम कुमार रवि ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सार्वजनिक वाहनों को सड़कों पर चलने को लेकर ऑड ईवन फॉर्मूला अपनाया गया है.

PATNA
डोमिनोज किचन का निरीक्षण करने पहुंच DM

फॉर्मूले के तहत होगा परिचालन- डीएम
डीएम कुमार रवि ने साफ कहा कि ऑड ईवन फॉर्मूला के तहत ही ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाले रेस्टोरेंट भी अपने सार्वजनिक गाड़ियों का परिचालन फूड सप्लाई के लिए करेंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेश के आलोक में सार्वजनिक बस, ऑटो और रिक्शा भी सड़कों पर चलेंगे.

ऑटो रिक्शा चालकों को दोगुना किराया वसूलने की छूट
वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक संघ के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जो भी ऑटो चालक या ई-रिक्शा चालक पहले 4 सवारियां लेकर चला करते थे, अब वह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए केवल 2 सवारियां लेकर ही चलेंगे. हालांकि, इस दौरान ऑटो रिक्शा चालकों और ई-रिक्शा चालको को सवारियों से दोगुना किराया वसूलने की छूट रहेगी.

Last Updated : Jun 19, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.