पटना: जिलाधिकारी कुमार रवि ने कंटेनमेंट क्षेत्र खाजपुरा का भ्रमण कर हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस अभियान में संलग्न सभी अधिकारियों और कर्मियों को जिलाधिकारी ने प्रत्येक घर का सर्वे करने और जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बता दें कि डीएम के निर्देश पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि इस क्षेत्र में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, सब्जी और किराना सामान के लिए वार्ड काउंसलर की सहायता से दुकानें खोली जाएंगी, जो पूर्वाहन 9 बजे से 11 बजे तक खुलेगा. मात्र 2 घंटे के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु समय निर्धारित किया गया है.
डीएम के प्रमुख निर्देश:
- पुलिस को मोटरसाइकिल से गश्ती करने का आदेश
- होम टू होम सर्वे करने का आदेश
- दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी को तैनात करने का निर्देश
- कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करने का आदेश