ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज, DM कुमार रवि ने की बैठक

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:42 PM IST

बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस बैठक में पटना जिला प्रशासन समेत वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.

प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए डीएम ने की बैठक
प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए डीएम ने की बैठक

पटना: इस साल पटना में सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज का 550वां और दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. आगामी 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यक्रम होना है. इसकी तैयारियों के लिए मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने गुरुद्वारा कमेटी के साथ बैठक की.

प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए डीएम ने की बैठक

बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस बैठक में पटना जिला प्रशासन समेत वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. मौके पर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सख्त हिदायत दी कि प्रकाश पर्व में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए.

Patna
कुमार रवि, जिलाधिकारी

राजगीर और पटना साहिब में होगा कार्यक्रम
डीएम कुमार रवि ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंन्धक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हीट से मिलकर गुरुपर्व की रूप रेखा तैयार की. गौरतलब है कि इसबार श्री गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व राजगीर में आयोजित होना है. साथ ही गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व पटना साहिब में होना है. डीएम ने बताया कि प्रकाशपर्व का मुख्य आकर्षण कंगनघाट में बना टेन्ट सिटी होगा. जहां 5000 श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी.

पटना: इस साल पटना में सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज का 550वां और दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. आगामी 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यक्रम होना है. इसकी तैयारियों के लिए मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने गुरुद्वारा कमेटी के साथ बैठक की.

प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए डीएम ने की बैठक

बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस बैठक में पटना जिला प्रशासन समेत वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. मौके पर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सख्त हिदायत दी कि प्रकाश पर्व में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए.

Patna
कुमार रवि, जिलाधिकारी

राजगीर और पटना साहिब में होगा कार्यक्रम
डीएम कुमार रवि ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंन्धक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हीट से मिलकर गुरुपर्व की रूप रेखा तैयार की. गौरतलब है कि इसबार श्री गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व राजगीर में आयोजित होना है. साथ ही गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व पटना साहिब में होना है. डीएम ने बताया कि प्रकाशपर्व का मुख्य आकर्षण कंगनघाट में बना टेन्ट सिटी होगा. जहां 5000 श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी.

Intro:सिक्ख धर्म के प्रथमगुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550वॉ और दसमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वॉ प्रकाशपर्व 27दिसम्बर से 2जनवरी महीने तक होनी है उसके पर्व प्रसाशन गतिविधियां तेज हो गई है।प्रकाशपर्व में कोई चूक न हो इसलिय दोनों जिला यानी पटना जिला और वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रकाशपर्व को सफल बनाने के लिये पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में आज की वैठक आयोजित की गई है जिसमे सभी विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सख्त हिदायत दिया कि प्रकाश पर्व में किसी भी तरह की चूक न हो अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो अधिकारी नपेंगे।


Body:स्टोरी:-गुरुपर्व में जिलाधिकारी ने किया वैठक।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-10-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,सिक्ख धर्म के प्रथमगुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वॉ एवम अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वॉ प्रकाशपर्व को सफल बनाने के लिये प्रसाशनिक मुहीम तेज हो गई है आज पटना और वैशाली जिला के सभी पदाधिकारी पटना जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में वैठक किया,कुमार रवि ने बताया कि गुरुमहाराज के प्रकाशपर्व हमारे लिये गौरव की बात है इसलिय सच्ची निष्ठा से गुरुपर्व में सहरानीय कार्य कर प्रकाशपर्व को सफल बनायें ताकि बिहार की छवि देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के लिये गौरव की बात हो सके।जिलाधिकारी कुमार रवि ने तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रवन्धक कमिटी के प्रधान अवतार सिंह हीट से मिलकर गुरुपर्व का रूप रेखा तैयार किया,गौरतलब है कि इसवार प्रथमगुरु श्री गुरु नानक जी के प्रकाशपर्व राजगीर में आयोजित होनी है साथ ही गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353बॉ प्रकाश पर्व पटना साहिब में होनी है इसलिय प्रकाशपर्व का मुख्य आकर्षण कंगनघाट में बने टेन्टसिटी होगा जो 5000 श्रद्धालुओ का वेवस्था उस टेंट सिटी में रहेगा।इस मौके पर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि,एसएसपी गरिमा मल्लिक,प्रधान अवतार सिंह हीट समेत कई गणमान्य लोग उपस्तिथ होकर वैठक को सफल बनाया।
बाईट(कुमार रवि-जिलाधिकारी)



Conclusion:सिक्ख धर्म के प्रथमगुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550वॉ और दसमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वॉ प्रकाशपर्व 27दिसम्बर से 2जनवरी महीने तक होनी है उसके पर्व प्रसाशन गतिविधियां तेज हो गई है।प्रकाशपर्व में कोई चूक न हो इसलिय दोनों जिला यानी पटना जिला और वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रकाशपर्व को सफल बनाने के लिये पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में आज की वैठक आयोजित की गई है जिसमे सभी विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सख्त हिदायत दिया कि प्रकाश पर्व में किसी भी तरह की चूक न हो अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो अधिकारी नपेंगे।इसलिय बिहार की गरिमा को बरकरार रखने के लिये एकजुट रहे और प्रकाशपर्व को सफल बनायें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.