पटना: बिहार विधानसभा और बिहार परिषद निर्वाचन चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के मिलर स्कूल में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर डीएम कुमार रवि खुद मौजूद रहे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव और बिहार विधान परिषद निर्वाचन चुनाव को लेकर यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.
'मतदान केंद्रों के मुख्य द्वार पर बनवाए जाएंगे हेल्पडेस्क'
जिलाधिकारी ने बताया कि पटना जिले के जिन भवनों में बूथ बनाए गए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि उन भवनों में 4 या 4 से अधिक बूथ है, तो उन बूथों का माइक्रो प्लान तैयार कर ले. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही हेल्पडेस्क बनवाए जाएंगे. इसके साथ ही मतदान करने आने वाले लोगों की सबसे पहले थर्मल स्कैनर के जरिए टेंपरेचर की जांच की जाएगी. उसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जाएगा, तब जाकर उन्हें मतदान करने की इजाजत दी जाएगी.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके इसके लिए जिला प्रशासन कर रहा है कई उपाय
डीएम ने बताया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. इसको लेकर मतदान करने के समय में 1 घंटे की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि लो वीटीआर इलाकों में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और ऐसे 40 मतदान केंद्रों की पहचान भी की गई है. वहां लोगों को उनके मत के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. कार्यक्रम के माध्यम से गरीब इलाकों में रहने वाले लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.
मतदाताओं को दिया जाएगा ग्लब्स
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर वोट देने आने वाले मतदाताओं को किस तरह से इस संक्रमण से अपना बचाव करना है. इसी का मॉक ड्रिल आज पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया गया है. मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मी भी संक्रमण से बचाव कर खासा ख्याल रखेंगे. डीएम कुमार रवि ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव और बिहार विधान परिषद निर्वाचन चुनाव के दौरान भी मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने वाले मतदाताओं को एक-एक ग्लब्स भी दिया जाएगा.
कर्मियों की भी करवाई जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग
मतदान केंद्रों पर मतदान कराने वाले कर्मी और पोलिंग एजेंट को भी संक्रमण का ख्याल रखना होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान करवाने वाले कर्मी और पोलिंग एजेंट भी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने चेहरे को ढके रहेंगे या फिर मास्क लगाकर रहेंगे. मतदान कार्य में मौजूद सभी कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी. डीएम ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी ऐसे कर्मी को मतदान के कार्य में नहीं लगाया जाएगा, जो बीमार हो.