पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के नामांकन के समापन के बाद अब चौथे चरण के नामांकन की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. जिसका जायजा लेने गुरुवार को पटना जिलाधिकारी (Patna DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह अपने तमाम आला अधिकारियों के साथ बिहटा प्रखंड मुख्यालय (Bihta Block Headquarters) पहुंचे. जहां उन्होंने नामांकन स्थल का जायजा लिया. इसके बाद चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting
गौरतलब है कि, बिहटा प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए नामांकन की तिथि 25 सितंबर से रखी गई है. वहीं, नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. मुख्य द्वार पर वाहनों और लोगों की भीड़ न लगे इसके लिए वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. मतगणना केंद्र के चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाएगी.
बताते चलें कि नामांकन को लेकर कोविड गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा गया है. नामांकन के लिए सभी प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग खिड़की बनाई गई है. साथ ही प्रत्याशियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए प्रखंड परिसर में 11 सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं. जिसमें जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और पदाधिकारी बैठेंगे और कोई भी समस्या होगा उसे समाधान करेंगे.
इस संबंध में बिहटा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने कहा कि 25 सितंबर से बिहटा प्रखंड में चौथे चरण का नामांकन शुरू होगा. जिसकी तैयारियों को लेकर जायजा लेने जिलाअधिकारी पहुंचे थे और जायजा लेने के बाद तैयारियों को लेकर वो काफी संतुष्ट दिखे.
विशाल आनंद ने कहा कि बिहटा प्रखंड में कुल मतदाता की संख्या 1 लाख 48 हजार 544 है. जहां कुल 22 ग्राम पंचायत हैं. जिसमें 3 जिला परिषद का पद, पंचायत समिति की 29 पद, मुखिया का 22 पद, सरपंच 22 पद, ग्राम पंचायत सदस्य 293 और ग्राम कचहरी पंच 293 साथ ही प्रखंड में कुल 295 मतदान केंद्र है. जो कि 203 भवनों में अवस्थित है. साथ ही पदाधिकारी ने कहा कि डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया है. जो 1 से 2 दिन में पूर्ण हो जाएंगे. पंचायत चुनाव की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है.
आपको बताएं कि पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव का पहला चरण: 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग कल, मतदानकर्मी रवाना