पटनाः गांधी मैदान में डीएम कुमार रवि के समक्ष 26 जनवरी को होने वाले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. 26 जनवरी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस परेड की सलामी लेंगे. इसी को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डीएम ने किया परेड का निरीक्षण
26 को लेकर गांधी मैदान में पूरे जोर-शोर से परेड का रिहर्सल जारी है. डीएम कुमार रवि इस परेड का निरीक्षण करने गांधी मैदान पहुंचे. जिलाधिकारी के सामने मौके पर मौजूद जवानों ने गांधी मैदान में रिहर्सल किया.
21 कंपनियों की सलामी लेंगे राज्यपाल
परेड में हिस्सा लेने वाली सीआरपीएफ , एसएसबी, आइटीबीपी , सीआईएसफ , एसटीएफ, बीएमपी महिला , बीएमपी पुरुष, होमगार्ड ग्रामीण , होमगार्ड शहरी , एनसीसी आर्मी गर्ल्स, एनसीसी के आर्मी बॉयज, एनसीसी एयर फोर्स , एनसीसी नेवी, बिहार गाइड, स्वान दस्ता , फायर ब्रिगेड, के साथ-साथ एनडीआरएफ और एचडीआरएफ की कंपनियों ने रिहर्सल किया.
ये भी पढेंः वीर नारी सम्मान का आयोजन, राज्यपाल फागू चौहान ने शहीदों की पत्नियों को किया सम्मानित
कुल 17 विभाग की दिखाई जाएंगी झांकियां
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान कुल 21 कंपनियों की सलामी लेने के साथ-साथ झंडोत्तोलन भी करेंगे. इस दौरान गांधी मैदान में कुल 17 विभाग की झांकियां भी देखने को मिलेगी. वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार जल जीवन हरियाली से जुड़ी हुई झांकियां भी देखने को मिलेंगी.