ETV Bharat / state

पटना DM की लोगों से अपील: मुमकिन हो तो अपने-अपने घरों में ही करें छठ - पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह

छठ को लेकर पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने राजधानी पटना के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही डीएम ने कोरोना को लेकर लोगों से घरों में ही छठ करने की अपील भी की है. पढ़ें पूरी खबर..

Chhath in patna
Chhath in patna
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:04 PM IST

पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की तैयारियां पटना जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने राजधानी पटना के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर छठ को लेकर की जा रही तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- बांका में SDM ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां की जा रही हैं. डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बुधवार को नासिरीगंज से दीदारगंज तक कई विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का जायजा लिया. राजधानी पटना के दर्जनों घाट असुरक्षित हैं. जो घाट असुरक्षित हैं, उन्हें पटना नगर निगम द्वारा लाल कपड़े और बास से बैरिकेटिंग कर खतरे का निशान लगाया जायेगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी

साथ ही कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. वैसे सभी पूजा घाटों पर मरम्मत कार्य शुरू है और छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये जिला प्रसाशन मुस्तेद है. जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, छठ पूजा घर के छत या अपने अपने कॉलोनी में ही मनायें. वैसे गंगा घाटों को भी पर्व के लिये दुरुस्त किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

"छठ महापर्व को देखते हुए नासिरीगंज से दीदारगंज तक के घाटों का हमने निरीक्षण किया है. यहां लगभग 92 घाट हैं,जिसमें से कुछ घाट खतरनाक है. जलस्तर घटने का इंतजार किया जा रहा है. बाकी घाटों पर काम चल रहा है."- चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी,पटना

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छठ पूजा हाेगी या नहीं 27 अक्टूबर काे हाेगा फैसला

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण घाटों के निर्माण कार्य में हो रही असुविधा को लेकर चिंता भी जताई जा रही है. हालांकि डीएम का कहना है कि छठ पूजा में अभी समय है. जलस्तर कम होते ही घाटों पर काम शुरू कर दिया जाएगा. छठ के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घाटों पर आवश्यक तैयारियां करवाई जा रही हैं. जो छठ व्रति घाटों तक आना चाहेंगे, उनके लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं पटना जिला प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है.

बता दें कि यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें- धार्मिक सद्भाव की मिसाल बनीं मुस्लिम महिलाएं, छठ पूजा के लिए बनाती हैं चूल्हे

पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की तैयारियां पटना जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने राजधानी पटना के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर छठ को लेकर की जा रही तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- बांका में SDM ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां की जा रही हैं. डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बुधवार को नासिरीगंज से दीदारगंज तक कई विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का जायजा लिया. राजधानी पटना के दर्जनों घाट असुरक्षित हैं. जो घाट असुरक्षित हैं, उन्हें पटना नगर निगम द्वारा लाल कपड़े और बास से बैरिकेटिंग कर खतरे का निशान लगाया जायेगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी

साथ ही कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. वैसे सभी पूजा घाटों पर मरम्मत कार्य शुरू है और छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये जिला प्रसाशन मुस्तेद है. जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, छठ पूजा घर के छत या अपने अपने कॉलोनी में ही मनायें. वैसे गंगा घाटों को भी पर्व के लिये दुरुस्त किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

"छठ महापर्व को देखते हुए नासिरीगंज से दीदारगंज तक के घाटों का हमने निरीक्षण किया है. यहां लगभग 92 घाट हैं,जिसमें से कुछ घाट खतरनाक है. जलस्तर घटने का इंतजार किया जा रहा है. बाकी घाटों पर काम चल रहा है."- चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी,पटना

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छठ पूजा हाेगी या नहीं 27 अक्टूबर काे हाेगा फैसला

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण घाटों के निर्माण कार्य में हो रही असुविधा को लेकर चिंता भी जताई जा रही है. हालांकि डीएम का कहना है कि छठ पूजा में अभी समय है. जलस्तर कम होते ही घाटों पर काम शुरू कर दिया जाएगा. छठ के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घाटों पर आवश्यक तैयारियां करवाई जा रही हैं. जो छठ व्रति घाटों तक आना चाहेंगे, उनके लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं पटना जिला प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है.

बता दें कि यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें- धार्मिक सद्भाव की मिसाल बनीं मुस्लिम महिलाएं, छठ पूजा के लिए बनाती हैं चूल्हे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.