ETV Bharat / state

Patna DM चंद्रशेखर ने पुनपुन BDO पर लगाया अर्थदंड, 5 हजार रुपए देना होगा जुर्माना.. ये है मामला

लोक शिकायत निवारण में लापरवाही को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है. पुनपुन के बीडीओ पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर....

लोक शिकायत निवारण में लापरवाही  पर डीएम ने लगाया जुर्माना
लोक शिकायत निवारण में लापरवाही पर डीएम ने लगाया जुर्माना
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:16 PM IST

पटना: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की राशि देने में देर करने पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने लोक शिकायत निवारण में संवेदनहीनता के आरोप में पुनपुन के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की (Punpun BDO fined) है. उन पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया गया. उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है. दरअसल पुनपुन प्रखंड के पैमार गांव के विद्या चौधरी ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय मसौढ़ी में परिवाद समर्पित किया था.

ये भी पढ़ें: Patna fire incident: डीएम ने कहा पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, शुक्रवार तक उपलब्ध करा दी जाएगी राशि

अनावश्यक विलंब पर हुई कार्रवाई: परिवादी की शिकायत राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना का लाभ प्रदान करने में अनावश्यक विलंब से संबंधित थी. उनके द्वारा द्वितीय अपील प्राधिकारी सह जिला प्राधिकारी पटना के कार्यालय में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ अनुमंडल पदाधिकारी के स्वीकृति के उपरांत भी नहीं मिलने के कारण अपील दायर किया था. अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी द्वारा 16 जनवरी 2000 को ही योजना का लाभ देने के लिए स्वीकृति दे दी थी.

दो साल के बाद मिला योजना का लाभ: लाभार्थी पुनिया देवी स्वर्गीय चौधरी को योजना का लाभ 2 साल बाद दिया गया. दो साल से लंबित होने के कारण जिलाधिकारी ने इस पर खेद प्रकट करते हुए लोक शिकायत निवारण के प्रति एवं लापरवाही को देखते हुए बीडीओ पर 5 हजार रुपये का अर्थ लगाते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी है.

"राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की राशि देने में 2 साल विलंब करने पर डीएम ने बीडीओ पर कार्रवाई की है. परिवादी पुनपुन प्रखंड के परमार गांव के पुनिया देवी ने लोक शिकायत में शिकायत करते हुए अपील दायर की थी. जिलाधिकारी ने सुनवाई के दौरान पुनपुन बीडीओ पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है." -डीपीआरओ, पटना

पटना: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की राशि देने में देर करने पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने लोक शिकायत निवारण में संवेदनहीनता के आरोप में पुनपुन के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की (Punpun BDO fined) है. उन पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया गया. उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है. दरअसल पुनपुन प्रखंड के पैमार गांव के विद्या चौधरी ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय मसौढ़ी में परिवाद समर्पित किया था.

ये भी पढ़ें: Patna fire incident: डीएम ने कहा पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, शुक्रवार तक उपलब्ध करा दी जाएगी राशि

अनावश्यक विलंब पर हुई कार्रवाई: परिवादी की शिकायत राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना का लाभ प्रदान करने में अनावश्यक विलंब से संबंधित थी. उनके द्वारा द्वितीय अपील प्राधिकारी सह जिला प्राधिकारी पटना के कार्यालय में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ अनुमंडल पदाधिकारी के स्वीकृति के उपरांत भी नहीं मिलने के कारण अपील दायर किया था. अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी द्वारा 16 जनवरी 2000 को ही योजना का लाभ देने के लिए स्वीकृति दे दी थी.

दो साल के बाद मिला योजना का लाभ: लाभार्थी पुनिया देवी स्वर्गीय चौधरी को योजना का लाभ 2 साल बाद दिया गया. दो साल से लंबित होने के कारण जिलाधिकारी ने इस पर खेद प्रकट करते हुए लोक शिकायत निवारण के प्रति एवं लापरवाही को देखते हुए बीडीओ पर 5 हजार रुपये का अर्थ लगाते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी है.

"राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की राशि देने में 2 साल विलंब करने पर डीएम ने बीडीओ पर कार्रवाई की है. परिवादी पुनपुन प्रखंड के परमार गांव के पुनिया देवी ने लोक शिकायत में शिकायत करते हुए अपील दायर की थी. जिलाधिकारी ने सुनवाई के दौरान पुनपुन बीडीओ पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है." -डीपीआरओ, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.