ETV Bharat / state

पटना में जलजमाव को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - पटना में संप हाउस की स्थिति

जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी और जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर जल के निर्बाध प्रवाह पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने बुडको और नगर निगम के तरफ से जलजमाव को दूर करने की दिशा में किए गए कार्य की सराहना भी की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:29 AM IST

पटना: शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को दूर करने हेतु डीएम कुमार रवि ने नगर निगम, बुडको, जल संसाधन विभाग और जांच पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक में डीएम ने सभी जांच पदाधिकारी से आवंटित क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने क्षेत्रवार संप हाउस की स्थिति, नाले की स्थिति, अतिक्रमण मुक्त कराए क्षेत्र की स्थिति और विद्युत व्यवस्था सहित कई अन्य बिंदुओं की समीक्षा की. डीएम ने जलजमाव की समस्या को दूर करने हेतु अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में 9 टीमों का गठन किया था. उन्हें कार्य और दायित्व का निर्धारण किया गया था. बैठक में आए उन नौ टीमों ने हाल के दिनों में अपनी कार्यों से डीएम को अवगत कराया.

'अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करें'
बैठक में डीएम ने अधूरी योजना को 3 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने नाला की सतत रूप से सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर नाला पर से अतिक्रमण हटा दिया गया है. लेकिन अगर किसी ने पुनः अतिक्रमण किया, तो कार्रवाई सुनिश्चित करें.

पटना: शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को दूर करने हेतु डीएम कुमार रवि ने नगर निगम, बुडको, जल संसाधन विभाग और जांच पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक में डीएम ने सभी जांच पदाधिकारी से आवंटित क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने क्षेत्रवार संप हाउस की स्थिति, नाले की स्थिति, अतिक्रमण मुक्त कराए क्षेत्र की स्थिति और विद्युत व्यवस्था सहित कई अन्य बिंदुओं की समीक्षा की. डीएम ने जलजमाव की समस्या को दूर करने हेतु अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में 9 टीमों का गठन किया था. उन्हें कार्य और दायित्व का निर्धारण किया गया था. बैठक में आए उन नौ टीमों ने हाल के दिनों में अपनी कार्यों से डीएम को अवगत कराया.

'अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करें'
बैठक में डीएम ने अधूरी योजना को 3 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने नाला की सतत रूप से सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर नाला पर से अतिक्रमण हटा दिया गया है. लेकिन अगर किसी ने पुनः अतिक्रमण किया, तो कार्रवाई सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.