पटना: कोरोना का असर देश के साथ-साथ बिहार में भी देखने को मिल रहा है. सरकार के साथ-साथ आम जनता भी अलर्ट पर है. इस वजह से इसका सीधा असर बिहार के बाजारों पर पड़ा है. आम जनता को ज्यादा जरूरत नहीं हो तो घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं.
वहीं, विशेषज्ञ डीएम दिवाकर का कहना है कि देश पहले से ही मंदी की मार झेल रहा था. इसी बीच करोना वायरस की वजह से और मंदी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि लोग सतर्कता बरतते हुए एक-दूसरे से कम मिल रहे हैं और बाजारों का रूख भी कम कर रहे हैं.
'भारत सहित कई देशों में दिख रहा असर'
डीएम दिवाकर ने बताया कि अगर जरूरत की सामानों को ना लेना हो तो आम जनता बाजारों से परहेज कर रहे हैं. यह सिर्फ भारत में नहीं अमेरिका जैसे देशों में भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भारत मंदी की चपेट में आ गया था. विशेषज्ञ ने ये भी कहा कि इस वजह से परचेसिंग पावर पहले ही घट गई थी. डीएम दिवाकर ने कहा कि बेरोजगारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी. अभी जो वैश्विक रेटिंग भारत का आया है, वह 0. 5% घट गया है.
'गर्मी से कम होगा कोरोना का असर'
विशेषज्ञ का कहना है कि दूसरे देशों के मुताबिक भारत ने कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरत रखी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, इसका असर भारत में कम होता जाएगा.