पटना: पटना रिंग रोड, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) इसका निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही उन्होंने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड (Danapur Bihta Elevated Road) का मुआयना भी किया.
यह भी पढ़ें- बिहटा-सरमेरा और पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट का सीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य को लेकर दिए कई निर्देश
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
सबसे पहले जिलाधिकारी पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर बिहटा प्रखण्ड के कन्हौली गांव पहुंचे और बिहटा-सरमेरा एसएच 78 के साथ-साथ रिंग रोड प्रोजेक्ट का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. साथ ही साथ जो भी दिक्कतें आ रही थीं, उन्हें जल्द से जल्द खत्म करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया.
दानापुर- बिहटा एलिवेटेड रोड
पटना जिलाधिकारी इस दौरान दानापुर- बिहटा एलिवेटेड रोड को लेकर बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर गांव भी पहुंचे. जहां उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा की.
'दानापुर से कोईलवर तक अब 6 लेन सड़क का निर्माण होना है जिसमें दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से होगा जिसका मैंने निरीक्षण किया और साथ ही साथ एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा भी लिया.'- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहटा-सरमेरा रोड का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
प्रोजेक्ट पूरा करने में आ रही परेशानी
बता दें कि 2014 के मास्टर प्लान में पटना रिंग रोड मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. 2014 के मास्टर प्लान में रिंग रोड का प्रस्ताव लाया गया था. लंबी प्रक्रिया के बाद स्वीकृति दी गई. लेकिन इसके निर्माण शुरू करने में भी लंबा समय लगा.
अब पटना रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. हालांकि पटना के अलावा दानापुर, मनेर होते हुए बिहटा के कन्हौली गांव के पास बिहटा-सरमेरा पथ में रिंग रोड प्रोजेक्ट को मिलना है, जिसको लेकर कई दिक्कतें भी आ रही हैं.
दानापुर से कोईलवर तक फोरलेन का निर्माण कार्य का प्रस्ताव किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6 लेन कर दिया गया है. साथ ही साथ दानापुर एलिवेटेड रोड में कई जगह बदलाव किया गया है जिसको लेकर आज एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का मैंने निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में जो भी बाधाएं आ रही है उसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश भी दिया गया है.'- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना जिलाधिकारी
बिहटा सरमेरा पथ तैयार
अधिकारी भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर हैं और निर्माण कार्य को लेकर लगातार बिहटा भी निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. बिहटा सरमेरा पथ पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और आवागमन भी शुरू हो चुका है.
पिछले साल पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण करने बिहटा के कन्हौली पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने रिंग रोड के अलावा बिहटा-सरमेरा का भी निरीक्षण किया था. और जल्द से जल्द जो भी दिक्कतें रिंग रोड निर्माण में आ रही थी उसे दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
केंद्र बनाएगा एलिवेटेड रोड
वहीं बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को लेकर राज्य सरकार ने दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, केंद्र ने इसे पास कर दिया है. साथ ही साथ इसके निर्माण के लिए राशि भी जारी कर दी गई है. हालांकि इस प्रस्ताव में राज्य सरकार, केंद्र सरकार को निर्माण के लिए जमीन देगी और एलिवेटेड रोड केंद्र सरकार के द्वारा बनाया जाएगा.
इसकी कुल लंबाई दानापुर से बिहटा तक 23 किलोमीटर होगी. जिसको लेकर पटना जिलाधिकारी बिहटा के सिकंदरपुर गांव पहुंचे और एलिवेटेड रोड को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को लेकर उनसे बातचीत भी की.
'विशेष कैंप लगाकर दिया जाएगा मुआवजा'
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की भी जमीन ली जा रही है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देने का इंतजाम भी किया गया है. विशेष कैंप लगाकर मुआवजा देने की योजना है. जो भी समस्याएं हैं उसे इस विशेष कैंप के जरिये ही खत्म करने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को पटना जाना न पड़े.
15 हजार करोड़ की लागत
पटना रिंग रोड 137 किलोमीटर लंबा, लगभग 15 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना है. जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से बन रही है. इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल बनाए जाने हैं. वहीं एलिवेटेड सड़क के बन जाने से लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी.