पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार से शुरू हो रहा है. चार दिवसीय छठ पूजा को लेकर साफ सफाई और अन्य तैयारियां जारी हैं. इसी कड़ी में जिला अधिकारी कुमार रवि पटना के घाटों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घाटों पर चल रहे हैं निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
व्रतियों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जाएजा
सोमवार की सुबह जिला अधिकारी और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा अपने पूरे दलबल के साथ पटना के एनआईटी घाट से लेकर कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों छठ व्रतियों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जाएगा लिया और दिशा निर्देश दिए.
"छठ को लेकर चल रही तैयारियां और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर आज घाटों का निरीक्षण किया गया है. साथ ही कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसके अनुसार तैयारी के निर्देश दिए गए हैं." -कुमार रवि, डीएम, पटना
कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि कोरोना काल में छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इसके अनुसार लोगों से घाटों की जगह अपने घर की छतों पर अर्घ्य देने की अपील की गई है. साथ ही घाटों पर सीमित मात्रा में व्रतियों के पूजा करने की व्यवस्था की जा रही है.
चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व
बता दें कि घाटों पर जाने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिहार में छठ पूजा पूरे हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है. 18 नवंबर को नहाय खाय के साथ इसकी शुरूआत हो रही है. इसके बाद 19 नवंबर को खरना, 20 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 21 नवंबर को सुबह वाले अर्घ्य के साथ छठ का समापन हो रहा है.